पटना। बिहार की राजधानी पटना से सटे दानापुर दियारा क्षेत्र से एक बेहद ही दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। रविवार देर रात अकीलपुर थाना क्षेत्र के मानस पंचायत में एक पुराने जर्जर मकान की छत अचानक ढह गई, और इस हादसे में एक ही परिवार के पाँच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। पूरा इलाका इस भीषण घटना से स्तब्ध है, चारों ओर मातम पसरा हुआ है और गांव में सन्नाटा छाया है।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस दर्दनाक हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि यह घटना अत्यंत दुखद है और सरकार इस मुश्किल घड़ी में प्रभावित परिवार के साथ खड़ी है। उन्होंने दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की और परिजनों को धैर्य बनाए रखने की अपील की।
यह हादसा तब हुआ जब मोहम्मद बबलू अपने परिवार के साथ रात का खाना खाकर सो रहे थे। उनके साथ उनकी पत्नी रोशनी खातून और तीन बच्चे — रुकसार, मो. चांद और चांदनी भी कमरे में मौजूद थे। देर रात अचानक पूरा छत भरभराकर गिर पड़ा, और देखते ही देखते सब कुछ मलबे में तब्दील हो गया।
आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने बिना देर किए अपने स्तर पर रेस्क्यू शुरू किया। किसी ने फावड़ा उठाया, किसी ने बेलचा, तो कोई नंगे हाथों से मलबा हटाने लगा। लेकिन जब तक सभी को बाहर निकाला गया, तब तक बहुत देर हो चुकी थी — पूरा परिवार दम तोड़ चुका था।
घटना की सूचना मिलते ही अकीलपुर थाना पुलिस मौके पर पहुँची, शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने बताया कि मकान काफी पुराना था और उसकी दीवारें भी कमजोर हो चुकी थीं। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।
मोहम्मद बबलू मजदूरी कर अपने परिवार का पालन-पोषण करते थे। आर्थिक स्थिति कमजोर थी, इसलिए घर की मरम्मत नहीं हो पाई, और उसी जर्जर मकान ने पूरी जिंदगी लील ली।
पूरा मानस बाजार, पूरा पंचायत शोक में डूबा है। गांव के हर घर से रोने की आवाजें आ रही हैं। जिसने भी यह खबर सुनी, उसकी आंखें नम हो गईं। बिहार ने आज एक और परिवार को गरीबी और लापरवाही के मलबे में खो दिया।

