T20 World Cup 2026: टी20 वर्ल्ड कप 2026 की तैयारी जोरों पर है और इसे लेकर टीम इंडिया की संभावित स्क्वाड पर चर्चाएं तेज हो गई हैं। टूर्नामेंट भारत और श्रीलंका की मेजबानी में खेला जाएगा। वहीं मशहूर कमेंटेटर हर्षा भोगले ने इस बड़े टूर्नामेंट के लिए अपनी पसंद की भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। उनके इस चयन ने क्रिकेट फैंस के बीच नई बहस छेड़ दी है, क्योंकि उन्होंने चार बड़े खिलाड़ियों को अपनी टीम से बाहर रखा है।
हर्षा भोगले ने अपनी टीम में यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत, नितीश कुमार रेड्डी और हर्षित राणा को जगह नहीं दी है। उन्होंने अपनी टीम का ऐलान क्रिकबज के एक शो में किया और बताया कि किन कारणों से उन्होंने ये फैसले लिए। हर्षा का कहना है कि ओपनिंग के लिए अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल का जोड़ीदार कॉम्बिनेशन बेहतर रहेगा, इसलिए यशस्वी को जगह नहीं मिली। विकेटकीपर के तौर पर उनकी पहली पसंद हैं संजू सैमसन और जितेश शर्मा, जिसके चलते ऋषभ पंत टीम से बाहर हो गए। वहीं नितीश रेड्डी को इसलिए शामिल नहीं किया गया क्योंकि हर्षा को भरोसा है कि टी20 वर्ल्ड कप से पहले हार्दिक पंड्या पूरी तरह फिट होकर वापसी करेंगे।
तेज गेंदबाजी विभाग में हर्षा भोगले ने सिर्फ अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह पर भरोसा जताया है। उनका मानना है कि भारतीय पिचों पर दो स्पेशलिस्ट पेसर ही काफी होंगे, जबकि ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या जरूरत पड़ने पर तीसरे पेसर की भूमिका निभा सकते हैं।
हर्षा भोगले की टीम में ओपनिंग जोड़ी होगी अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल की। मिडिल ऑर्डर में कप्तान सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, संजू सैमसन और जितेश शर्मा जैसे मजबूत नाम शामिल हैं। रिंकू सिंह को एक्स्ट्रा बैटर के तौर पर टीम में रखा गया है। ऑलराउंडर के रूप में हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर और शिवम दुबे टीम का संतुलन बनाएंगे। वहीं स्पिन विभाग कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती संभालेंगे।
टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए हर्षा भोगले की चुनी हुई टीम इंडिया:
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल (उपकप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह।
अब देखने वाली बात यह होगी कि सेलेक्टर्स हर्षा भोगले की सोच से कितनी हद तक सहमत होते हैं और क्या सच में यह 15 खिलाड़ियों की टीम 2026 में भारत को टी20 वर्ल्ड कप का खिताब दिला पाएगी या नहीं।

