बिहार में विकास की गूंज – आरजेडी पूरी तरह कन्फ्यूज, सम्राट चौधरी का करारा पलटवार

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सियासी तापमान चरम पर है और इस बीच उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने आरजेडी और तेजस्वी यादव पर तीखा हमला बोला है। रविवार को मीडिया से बात करते हुए सम्राट चौधरी ने कहा कि इस बार बिहार में आरजेडी पूरी तरह “कन्फ्यूज और डिफ्यूज” हो चुकी है। तेजस्वी यादव न तो अपना एजेंडा तय कर पा रहे हैं और न ही जनता का भरोसा जीतने में कामयाब हो रहे हैं।

तेजस्वी यादव पर सीधा वार करते हुए सम्राट चौधरी ने कहा कि वे जनवरी से मेनिफेस्टो जारी कर रहे हैं, लेकिन जनता जानती है कि आरजेडी का नाम अराजकता और भ्रष्टाचार का पर्याय बन चुका है। उन्होंने कहा कि चुनावी हार के डर से आरजेडी अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और चुनाव आयोग पर बिना किसी आधार के आरोप लगा रही है।

डिप्टी सीएम ने कहा कि बिहार आज विकास की गूंज से भरा है और विपक्ष को यह हकीकत हज़म नहीं हो रही। उन्होंने आंकड़े पेश करते हुए कहा कि 2000 से 2020 तक बिहार में सिर्फ 8000 किलोमीटर सड़कें थीं, लेकिन अब राज्य में डेढ़ लाख किलोमीटर से ज़्यादा सड़कें बन चुकी हैं। 2005 में जहां सिर्फ 17 लाख घरों में बिजली थी, आज वह संख्या बढ़कर 2 करोड़ 14 लाख घरों तक पहुंच गई है। इतना ही नहीं, 99 फीसदी पंचायतों में अब शुद्ध पेयजल की सुविधा उपलब्ध है।

सम्राट चौधरी ने कहा कि एनडीए की सरकार विकास के रास्ते पर चल रही है और आने वाले समय में बिहार को और ऊंचाई पर ले जाएगी। उन्होंने यह भी ऐलान किया कि एनडीए सरकार बनने पर लालू परिवार की जब्त ज़मीनों पर सरकारी स्कूल खोले जाएंगे, ताकि जनता को असली विकास का लाभ मिल सके।

तेजस्वी यादव को नसीहत देते हुए सम्राट चौधरी ने कहा, “तेजस्वी जी दूसरों पर उंगली उठाने से पहले अपने घर में बैठे अपराधियों पर कार्रवाई करें।” उन्होंने दावा किया कि बिहार की जनता अब भ्रम में नहीं आएगी और आगामी चुनाव में एक बार फिर एनडीए की सरकार बनाकर राज्य में सुशासन और विकास को आगे बढ़ाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *