Vastu Tips For West : वास्तु सिर्फ सजावट नहीं, बल्कि ऊर्जा का संतुलन है. अगर वेस्ट दिशा में सही तत्वों का चुनाव किया जाए, तो जीवन में स्पष्टता, मन की शांति और तरक्की का रास्ता खुल सकता है.
Vastu Tips For West : भारतीय वास्तु शास्त्र में हर दिशा का एक खास महत्व होता है. हर दिशा एक खास ऊर्जा और तत्व को दर्शाती है. पश्चिम दिशा यानी वेस्ट, स्पेस एलिमेंट से जुड़ी मानी जाती है. इस दिशा का सीधा संबंध आकाश तत्व से होता है. स्पेस यानी खाली जगह, जो ऊर्जा के आने-जाने का रास्ता बनाती है. लेकिन जब इस दिशा में कुछ गलत चीजें रख दी जाती हैं, तो यह घर की तरक्की, रिश्तों और मानसिक शांति पर असर डालने लगती है. स्पेस एलिमेंट के दो बड़े विरोधी तत्व हैं – फायर और एयर. मतलब अगर वेस्ट दिशा में आग या हवा से जुड़ी चीजें रखी गई हैं, तो घर में संतुलन बिगड़ सकता है. इस विषय में अधिक जानकारी दे रहे हैं इंदौर निवासी ज्योतिषी, वास्तु विशेषज्ञ एवं न्यूमेरोलॉजिस्ट हिमाचल सिंह.
वेस्ट दिशा में फायर एलिमेंट की चीज़ें
अगर आपके घर में वेस्ट की दिशा में किचन है, गैस चूल्हा है, फायर प्लेस है या फिर लाल या गुलाबी रंग के पर्दे, सजावट की चीज़ें या तिकोने पैटर्न वाले वॉलपेपर लगे हैं – तो ये सभी फायर एलिमेंट को दर्शाते हैं. वास्तु के अनुसार, स्पेस और फायर एक-दूसरे के विरोधी होते हैं. इसलिए वेस्ट दिशा में इन चीज़ों की मौजूदगी नकारात्मक असर डाल सकती है. इससे घर में मानसिक तनाव, बार-बार बहस और आर्थिक रुकावटें आ सकती हैं.