14 नवंबर को सीएम पद की शपथ लेंगे नीतीश कुमार? दूसरे चरण की वोटिंग के बीच अचानक जेडीयू कार्यालय पहुंचे मुख्यमंत्री

Bihar Election Phase 2 Voting: बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में आज सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो चुका है। जगह-जगह लोगों में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है। सुबह 11 बजे तक 31.38 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है। इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आई—मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अचानक जेडीयू के कार्यालय पहुंच गए।

आज मंगलवार को सीएम नीतीश ने पार्टी मुख्यालय में पहुंचकर खुद चुनावी मॉनिटरिंग सिस्टम का निरीक्षण किया। उन्होंने एक-एक विभाग और चैंबर का जायजा लिया और चुनावी रणनीति से जुड़ी जानकारी ली। इस दौरान उनके साथ जेडीयू के वरिष्ठ नेता और मंत्री विजय चौधरी भी मौजूद थे। पार्टी दफ्तर में मुख्यमंत्री के पहुंचने से कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला।

मीडिया से बातचीत में विजय चौधरी ने कहा—“मुख्यमंत्री खुद स्थिति का जायजा लेने पहुंचे हैं। जो रुझान अभी तक मिल रहे हैं और कार्यकर्ताओं से जो जानकारी आ रही है, वह बेहद उत्साहजनक है। हर क्षेत्र में एनडीए के पक्ष में जबरदस्त मतदान हो रहा है। पहले चरण की तरह इस बार भी महिलाओं में भारी जोश देखा जा रहा है।” पार्टी सूत्रों के मुताबिक, नीतीश कुमार ने विभिन्न क्षेत्रों से आ रहे वोटिंग रुझानों की रिपोर्ट ली और आगे की रणनीति पर चर्चा की।

विजय चौधरी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा—“तेजस्वी यादव कह रहे हैं कि वे 18 तारीख को शपथ लेंगे और 14 को नतीजे उनके पक्ष में आएंगे। लेकिन सच्चाई यह है कि 14 नवंबर को शपथ तो होगी, मगर बिहार के राज्यपाल शपथ नीतीश कुमार को ही दिलाएंगे।”

इसी बीच कांग्रेस की ओर से आए एक ट्वीट पर भी विजय चौधरी ने प्रतिक्रिया दी। कांग्रेस ने जेडीयू उम्मीदवार न होने पर राजद को वोट देने की अपील की थी, जिस पर उन्होंने कहा—“यह कांग्रेस का मानसिक दिवालियापन और हास्यास्पद बयान है। जिस पार्टी की अपनी स्थिति साफ नहीं है, वो किसी और पर टिप्पणी करने की स्थिति में नहीं है।”

बिहार की सियासत में दूसरे चरण की वोटिंग के साथ माहौल गरम है, और नीतीश कुमार का अचानक पार्टी दफ्तर पहुंचना इस चुनावी दौड़ में नए संकेत दे रहा है—क्या 14 नवंबर को एक बार फिर नीतीश कुमार ही बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *