बिहार चुनाव 2025: चिराग पासवान बोले — जब तक मोदी हैं, मैं कहीं नहीं जाने वाला, महागठबंधन पर कसा तंज

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के बीच लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने अपने बेबाक बयान से सियासी हलचल मचा दी है। एक इंटरव्यू के दौरान जब उनसे पूछा गया कि अगर बिहार में एनडीए सरकार नहीं बनती तो क्या वह महागठबंधन का हिस्सा बनेंगे, तो चिराग ने बिना किसी झिझक के कहा — “जब तक मेरे प्रधानमंत्री हैं, मैं कहीं नहीं जाने वाला। मेरा समर्पण, मेरा प्यार… आई लव हिम अ बिट टू मच।” इस जवाब ने एक बार फिर साफ कर दिया कि चिराग पासवान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सबसे वफादार सहयोगियों में से एक बने हुए हैं।

उन्होंने कहा कि वे एनडीए में सिर्फ मोदी जी की वजह से हैं। उनका भरोसा प्रधानमंत्री मोदी पर अटूट है और बिहार की जनता इस बार भी पूरी मजबूती से एनडीए के साथ खड़ी है। चिराग ने दावा किया कि इस बार बिहार में प्रचंड बहुमत के साथ एनडीए सरकार बनने जा रही है।

इसी दौरान उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भी निशाना साधा। राहुल गांधी द्वारा युवाओं को ‘जेन जी’ के नाम से संबोधित करते हुए उठ खड़े होने की अपील पर चिराग ने तंज कसा — “आप नेपाल से सीख रहे हैं? इसका मतलब है कि आप देश में अराजकता फैलाना चाहते हैं। आप अपनी हार के डर से देश को जलाने पर उतर आए हैं।”

जब उनसे पूछा गया कि क्या नीतीश कुमार एनडीए के लिए जरूरी हैं, तो चिराग ने कहा — “जी हाँ, वह बेहद जरूरी और सम्माननीय हैं। हम बिहारी हैं, और किसी बुजुर्ग की स्थिति को लेकर भावनात्मक रूप से जुड़े रहते हैं। हर परिवार में कोई न कोई बुजुर्ग होता है, इसलिए उनके प्रति सम्मान स्वाभाविक है।”

तेजस्वी यादव पर बोलते हुए चिराग ने कहा — “तेजस्वी युवा हैं, उनमें ऊर्जा है, लेकिन दिशा गलत है। उन्हें बिहार के विकास के लिए प्रेरक भूमिका निभानी चाहिए, न कि नकारात्मक राजनीति में उलझना चाहिए।”

बातचीत के अंत में चिराग पासवान ने अपने पुराने ऐलान को दोहराया कि वे 2030 में बिहार विधानसभा चुनाव खुद लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि उनका सपना है बिहार को देश का सबसे विकसित राज्य बनाना — और इसके लिए वे हर दिन, हर कदम पर काम कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *