मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले से एक बेहद शर्मनाक मामला सामने आया है, जिसने पूरे शिक्षा जगत की गरिमा पर सवाल खड़ा कर दिया है। यहां एक सरकारी स्कूल के शिक्षक ने शराब के नशे में ऐसी हरकत कर दी कि देखने वालों के होश उड़ गए। शिक्षक ने नशे की हालत में पैंट में ही बाथरूम कर दिया, और यह पूरा दृश्य किसी ने कैमरे में कैद कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
घटना किरनापुर विकासखंड के कुंडे मोहगांव प्राथमिक स्कूल की है, जहां पदस्थ शिक्षक खिलेंद्र मानेश्वर आए दिन शराब के नशे में स्कूल पहुंचते हैं। ग्रामीणों का कहना है कि वह बच्चों को ठीक से पढ़ाते भी नहीं, बल्कि अकसर नशे में स्कूल में ही बैठ जाते हैं। हाल ही में जब वह फिर से नशे की हालत में स्कूल आए, तो उनकी हालत इतनी खराब थी कि वे खुद पर काबू नहीं रख पाए और पैंट में ही पेशाब कर दिया।
इस घटना को देख ग्रामीण हैरान रह गए। किसी ने मोबाइल से वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया, जो देखते ही देखते वायरल हो गया। बच्चों ने भी बताया कि यह शिक्षक अक्सर शराब के नशे में स्कूल आते हैं और अनुचित हरकतें करते हैं।
मामले के फैलते ही शिक्षा विभाग ने इसे गंभीरता से लिया। जिला शिक्षा अधिकारी अश्वनी कुमार उपाध्याय ने तुरंत जांच के आदेश जारी करते हुए कहा कि विकासखंड शिक्षा अधिकारी को दो से तीन दिन के भीतर रिपोर्ट सौंपनी होगी, जिसके बाद सख्त कार्रवाई की जाएगी।
यह मामला सिर्फ एक शिक्षक की लापरवाही नहीं, बल्कि पूरे शिक्षा तंत्र के लिए शर्म का विषय बन गया है। समाज में शिक्षक को सबसे ऊंचा दर्जा दिया जाता है — एक ऐसा मार्गदर्शक जो बच्चों के भविष्य को दिशा देता है। लेकिन जब वही शिक्षक अपनी जिम्मेदारी भूलकर इस तरह की हरकत करे, तो यह न केवल व्यवस्था के लिए, बल्कि गुरु-शिष्य परंपरा के लिए भी कलंक बन जाता है।

