नालंदा की सातों सीटों का फैसला 14 नवंबर को होगा, सुबह 8 बजे से शुरू होगी मतगणना

बिहार चुनाव 2025 के नतीजों का इंतज़ार अब बस कुछ ही घंटों का मेहमान है। नालंदा जिले की सातों विधानसभा सीटों पर किस उम्मीदवार के सिर सजेगा जीत का ताज, इसका फैसला 14 नवंबर को होने वाली मतगणना में हो जाएगा। सुबह आठ बजे से मतगणना की प्रक्रिया शुरू होगी, और इसके साथ ही यह तय हो जाएगा कि किस दल और किस चेहरे पर जनता ने भरोसा जताया है। फिलहाल जिले में माहौल बेहद गर्म है—कहीं उम्मीदवारों के कैंप में टेंशन है तो कहीं समर्थकों में जीत की उम्मीदों का जोश।

नालंदा की कुल सात विधानसभा सीटों पर इस बार 22 लाख 42 हजार से ज्यादा मतदाताओं में से करीब 13 लाख 41 हजार लोगों ने मतदान किया। यानी लगभग 60 फीसदी वोटर्स ने लोकतंत्र के इस पर्व में अपनी भागीदारी निभाई। मतदान के बाद अब सभी सीटों की ईवीएम मशीनें नालंदा कॉलेज के मतगणना केंद्र में त्रिस्तरीय सुरक्षा में रखी गई हैं।

सुबह आठ बजे सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती होगी, उसके बाद ETBS और फिर ईवीएम के वोटों की गिनती शुरू की जाएगी। जानकारों का कहना है कि पहला रुझान सुबह करीब 10 बजे तक सामने आ सकता है, और दोपहर 12 से 1 बजे के बीच यह साफ होने लगेगा कि किस प्रत्याशी की बढ़त बन रही है। अगर प्रक्रिया सामान्य रही तो दोपहर दो बजे तक कुछ सीटों का रिजल्ट भी घोषित हो सकता है।

जिला प्रशासन ने मतगणना के लिए हर विधानसभा क्षेत्र में 14-14 टेबल की व्यवस्था की है। सबसे लंबी मतगणना बिहारशरीफ सीट पर चलने की संभावना है, जहां करीब 31 से 32 राउंड तक वोट गिने जाएंगे। वहीं नालंदा विधानसभा में लगभग 27 से 28 राउंड की गिनती होगी, जबकि अस्थावां और राजगीर में 26-27 राउंड में प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

मतगणना केंद्र पर बड़ी संख्या में कर्मचारी और अधिकारी तैनात किए गए हैं। हर राउंड के बाद रिपोर्ट एआरओ के माध्यम से आरओ तक पहुंचेगी और निर्वाचन आयोग को भेजी जाएगी। हर राउंड का अपडेट माइक से भी घोषित किया जाएगा, ताकि प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी बनी रहे।

प्रशासन की ओर से सुरक्षा और निष्पक्षता को लेकर कड़े इंतज़ाम किए गए हैं। उम्मीदवार और राजनीतिक दलों के एजेंट केंद्र पर मौजूद रहेंगे, जबकि बाहर जनता की निगाहें टीवी स्क्रीन और मोबाइल अपडेट पर टिकी होंगी। 14 नवंबर को नालंदा तय करेगा — किसे मिलेगी जनता की मंजूरी और किसके सपने रह जाएंगे अधूरे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *