भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एक ऐसा कदम उठाने जा रहे हैं, जो राजनीति और समाज – दोनों में सादगी की एक नई मिसाल बनेगा। जी हां, सीएम डॉ. मोहन यादव अपने बेटे डॉ. अभिमन्यु यादव की शादी किसी भव्य समारोह में नहीं, बल्कि एक सरकारी सामूहिक विवाह सम्मेलन में करने जा रहे हैं।
डॉ. अभिमन्यु यादव की शादी खरगोन जिले के किसान दिनेश यादव की बेटी डॉ. इशिता से 30 नवंबर को उज्जैन में होगी। यही नहीं, इस सामूहिक विवाह सम्मेलन में सभी समाजों के करीब 20 जोड़े भी एक साथ परिणय सूत्र में बंधेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री स्वयं अपने बेटे और होने वाली बहू के साथ-साथ सभी जोड़ों को आशीर्वाद देंगे और उन्हें उपहार भी भेंट करेंगे।
बताया जा रहा है कि यह विवाह पूरी तरह सादगीपूर्ण माहौल में होगा, जिसमें ना कोई दिखावा, ना कोई खर्चीला आयोजन। इससे पहले अभिमन्यु और इशिता की सगाई भी करीब पांच महीने पहले बेहद सादगी से सम्पन्न हुई थी।
सीएम मोहन यादव के बेटे डॉ. अभिमन्यु यादव ने भोपाल में रहकर एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी की, लेकिन उन्होंने कभी सीएम हाउस की सुविधाओं का लाभ नहीं लिया, बल्कि हॉस्टल में रहकर एक सामान्य छात्र की तरह अपनी शिक्षा पूरी की।
अब पिता और बेटे — दोनों मिलकर इस शादी को समाज के लिए प्रेरणा का प्रतीक बनाने जा रहे हैं। उज्जैन का ये सामूहिक विवाह सम्मेलन न सिर्फ एक सरकारी आयोजन होगा, बल्कि सादगी, समानता और सामाजिक एकता की नई मिसाल भी पेश करेगा।

