पेरिस में फिरसे चलेगा नीरज चोपड़ा का भाला, जानिए कब और कहां देखें लाइव मुकाबला

भारत के जेवलिन स्टार नीरज चोपड़ा एक बार फिर मैदान में उतरने को तैयार हैं। इस बार मौका है पेरिस डायमंड लीग का, जहां नीरज शुक्रवार देर रात भाला फेंक में अपना दम दिखाएंगे। मुकाबला भारतीय समय अनुसार रात 1:12 बजे (21 जून) शुरू होगा।

दोहा के बाद अब पेरिस में 90 मीटर पार की उम्मीद

पिछली बार, मई में हुए दोहा डायमंड लीग में नीरज ने पहली बार 90 मीटर का आंकड़ा पार किया था। उन्होंने अपने तीसरे प्रयास में 90.23 मीटर दूर भाला फेंका था। हालांकि, जर्मनी के जूलियन वेबर ने 91.06 मीटर का जबरदस्त थ्रो करके पहला स्थान हासिल किया था। अब दोनों स्टार एथलीट एक बार फिर पेरिस में आमने-सामने होंगे।

पिछली भिड़ंत में भी वेबर ने मारी बाजी

दोहा के बाद नीरज और वेबर पोलैंड के Janusz Kusocinski Memorial में भी भिड़ चुके हैं। वहां भी वेबर ने 85 मीटर से ऊपर का थ्रो कर गोल्ड जीता, जबकि नीरज 84.14 मीटर के थ्रो के साथ पीछे रह गए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *