जूही चावला बर्थडे स्पेशल – बॉलीवुड की ‘चुलबुली क्वीन’ का 58वां जन्मदिन, ओटीटी पर देखिए उनकी शानदार अदाकारी

दोस्तों, आज यानी 13 नवंबर को बॉलीवुड की सबसे प्यारी, चुलबुली और सदाबहार अदाकारा जूही चावला अपना 58वां जन्मदिन मना रही हैं। अपनी मुस्कुराहट से लाखों दिलों को जीतने वाली जूही ने 90 के दशक में हिंदी सिनेमा पर राज किया और आज भी उनकी चमक फीकी नहीं पड़ी है। एक समय की सुपरहिट एक्ट्रेस, आज एक सफल उद्यमी और पर्यावरण कार्यकर्ता भी हैं।

जूही चावला वो नाम हैं, जिन्होंने अपनी सादगी, हंसी और कॉमिक टाइमिंग से हर किरदार को जिंदा कर दिया। अगर आप उनके पुराने जादू को फिर से महसूस करना चाहते हैं, तो ओटीटी पर उनकी कुछ बेहतरीन फिल्में जरूर देखें — जैसे कयामत से कयामत तक, इश्क, फिर भी दिल है हिंदुस्तानी, यस बॉस और दीवाना मस्ताना। इन फिल्मों में जूही का हर रंग देखने को मिलता है — रोमांस, इमोशन, कॉमेडी और दिल छू जाने वाली मासूमियत।

जूही चावला का जन्म 13 नवंबर 1967 को लुधियाना में हुआ था। फिल्मी सफर शुरू करने से पहले उन्होंने 1984 में ‘मिस इंडिया’ का ताज अपने नाम किया। दो साल बाद 1986 में फिल्म सल्तनत से उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा, लेकिन असली सफलता 1988 में कयामत से कयामत तक से मिली। आमिर खान के साथ उनकी ये फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई और यहीं से जूही ने इंडस्ट्री में अपना मजबूत मुकाम बना लिया।

90 के दशक में जूही चावला बॉलीवुड की टॉप हिरोइनों में शुमार थीं। उन्होंने हम हैं राही प्यार के, यस बॉस, राजू बन गया जेंटलमैन, बोल राधा बोल, डर और इश्क जैसी फिल्मों से दर्शकों को हंसाया, रुलाया और खूब मनोरंजन किया। उनकी मासूम अदाएं और मज़ेदार एक्सप्रेशंस आज भी फैंस के दिलों में बसते हैं।

सिर्फ फिल्मों तक सीमित नहीं, जूही ने अपनी बुद्धिमानी से बिज़नेस और समाज सेवा में भी नाम कमाया। 1995 में उन्होंने उद्योगपति जय मेहता से शादी की और आज वह कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की सह-मालकिन हैं। शाहरुख खान के साथ मिलकर उन्होंने ड्रीम्स अनलिमिटेड प्रोडक्शन हाउस भी शुरू किया, जिसके बैनर तले फिर भी दिल है हिंदुस्तानी और अशोका जैसी फिल्में बनीं।

आज जूही चावला पर्यावरण संरक्षण के लिए भी सक्रिय हैं — वह प्लास्टिक फ्री इंडिया और मोबाइल रेडिएशन जैसे मुद्दों पर जागरूकता फैलाने का काम करती हैं।

जूही भले ही फिल्मों में अब कम नजर आती हों, लेकिन उनका जादू आज भी बरकरार है। उनके जन्मदिन पर फैंस सोशल मीडिया पर प्यार और शुभकामनाओं की बौछार कर रहे हैं।

जूही चावला सिर्फ एक एक्ट्रेस नहीं, बल्कि वो एहसास हैं जो 90 के दशक की यादों में बस गए हैं — उनकी मुस्कान, उनका अंदाज़ और उनका चुलबुला दिल आज भी उतना ही ताज़ा है।

हैप्पी बर्थडे टू बॉलीवुड्स एवरग्रीन क्वीन – जूही चावला!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *