पाक के डिप्टी पीएम का कबूलनामा- भारत के वार से हिल गया पाकिस्तान, खुद बढ़ाया शांति का हाथ

भारत और पाकिस्तान के बीच हुए हालिया टकराव को लेकर पाकिस्तान ने बड़ा खुलासा किया है।पाकिस्तान के डिप्टी प्राइम मिनिस्टर इशाक डार ने एक टीवी इंटरव्यू में बड़ा कबूलनामा किया है। उन्होंने माना कि भारत की एयरस्ट्राइक के बाद सीजफायर की अपील खुद पाकिस्तान ने की थी। डार के मुताबिक, भारतीय वायुसेना ने रावलपिंडी और पंजाब प्रांत में स्थित नूर खान और शोरकोट एयरबेस को निशाना बनाया था, जो पाकिस्तान के अहम एयरबेस माने जाते हैं।

क्या कहा डार ने?

डार ने बताया कि भारत ने रात 2:30 बजे मिसाइल अटैक किया, जिसमें दोनों एयरबेस को टारगेट किया गया। इसके करीब 45 मिनट बाद सऊदी अरब के प्रिंस फैसल ने उन्हें कॉल किया। फैसल ने कहा कि उन्हें अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो के साथ डार की बातचीत के बारे में पता चला है। उन्होंने पूछा कि क्या वह भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर से बात करके पाकिस्तान की तरफ से सीजफायर की बात रख सकते हैं। डार ने तुरंत हां कहा और कुछ देर बाद फैसल ने बताया कि उन्होंने जयशंकर को मैसेज पहुंचा दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *