एग्जिट पोल पर मंत्री प्रेम कुमार का बड़ा दावा — बिहार में फिर बनेगी NDA की सरकार, कल साफ होगी तस्वीर

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजों से पहले राज्य की सियासत में जोश और उत्सुकता दोनों चरम पर हैं। इस बीच बिहार सरकार में मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता डॉ. प्रेम कुमार ने एक बड़ा बयान देकर राजनीतिक माहौल और गर्मा दिया है। उन्होंने दावा किया है कि एग्जिट पोल के नतीजे और विभिन्न सूत्रों से मिली जानकारी यह साफ संकेत दे रही है कि बिहार में एक बार फिर एनडीए की सरकार बनने जा रही है।

मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि उन्हें जो फीडबैक मिल रहा है, उससे यह बिल्कुल स्पष्ट है कि एनडीए को स्पष्ट बहुमत मिलेगा। एग्जिट पोल में भी जनता का रुझान साफ तौर पर एनडीए के पक्ष में नजर आ रहा है। उन्होंने आत्मविश्वास के साथ कहा कि कल जब चुनाव परिणाम आएंगे, तब तस्वीर पूरी तरह साफ हो जाएगी और बिहार में एनडीए का परचम लहराएगा।

उन्होंने आगे कहा कि जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की विकास नीतियों पर भरोसा जताया है। गरीबों, किसानों और युवाओं के हित में जो काम हुए हैं, उसका असर अब वोटों के रूप में दिखेगा। प्रेम कुमार ने यह भी कहा कि बिहार की जनता ने जात-पात या भावनाओं से नहीं, बल्कि विकास के मुद्दे पर वोट दिया है।

केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं ने हर गांव और हर घर तक असर छोड़ा है, और यही एनडीए की जीत की असली ताकत बनेगी। उन्होंने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि महागठबंधन सिर्फ झूठे वादों की राजनीति कर रहा था, जबकि जनता ने काम करने वालों को चुना है।

अंत में मंत्री प्रेम कुमार ने विश्वास जताते हुए कहा कि गुरुवार का दिन बिहार में एनडीए की जीत का दिन होगा। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से संयम और अनुशासन बनाए रखने की अपील की और कहा — “हमारी मेहनत और जनता का विश्वास, दोनों मिलकर एक बार फिर बिहार में विकास की सरकार लौटाएंगे।” अब सबकी निगाहें कल के नतीजों पर हैं, जो तय करेंगे कि बिहार की सत्ता की चाबी आखिर किसके हाथ में जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *