Bihar Election Result 2025 की मतगणना जारी है और शुरुआती 3 घंटे के रुझानों ने बिहार की सियासत में भूचाल ला दिया है। एनडीए जबरदस्त बहुमत की ओर बढ़ रहा है और 185 सीटों पर आगे चल रहा है, जबकि महागठबंधन सिर्फ 50 सीटों पर सिमटता दिखाई दे रहा है। अगर यही रुझान नतीजों में बदलते हैं तो यह महागठबंधन और खासकर आरजेडी के लिए बड़ा झटका साबित होगा।
कांग्रेस ने भी रुझानों के बाद हार स्वीकार कर ली है। बिहार चुनाव के प्रभारी अशोक गहलोत ने कहा कि रुझान बेहद निराशाजनक हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव के दौरान महिलाओं को दिए गए 10-10 हजार रुपये का बड़ा असर पड़ा है। गहलोत ने कहा कि चुनाव आयोग मूकदर्शक बना रहा और इसे रोकना चाहिए था। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी जिस वोट चोरी की बात कर रहे थे, यही वही वोट चोरी है।
उधर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने चुनाव आयोग के अधिकारी ज्ञानेश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह लड़ाई बीजेपी, कांग्रेस या आरजेडी-जेडीयू के बीच नहीं है, बल्कि ज्ञानेश कुमार और भारत की जनता के बीच सीधी लड़ाई है।
इधर एनडीए की बड़ी बढ़त के साथ जेडीयू कार्यालय में जश्न का माहौल बन चुका है। कार्यकर्ता शंख, घंटा और घड़ियाल बजाते हुए पार्टी दफ्तर पहुंच रहे हैं। माहौल पूरी तरह उत्साह से भरा है और जेडीयू समर्थक इसे नीतीश कुमार की बड़ी जीत के रूप में देख रहे हैं।
बिहार की राजनीति में 2025 का यह दिन निर्णायक साबित होता दिख रहा है—जहाँ एक तरफ एनडीए के लिए उत्सव है, वहीं महागठबंधन के लिए यह बड़ा सदमा बनता जा रहा है।

