Chapra Vidhan Sabha Result 2025 Bihar: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की मतगणना जारी है और पूरे प्रदेश की निगाहें टिकी हैं सारण की सबसे चर्चित सीट—छपरा पर। शुरूआती रुझानों में बीजेपी की प्रत्याशी छोटी कुमारी लगातार शानदार बढ़त बनाए हुए हैं। अभी तक मिली अपडेट के अनुसार छोटी कुमारी 12,611 वोटों के साथ आगे चल रही हैं, जबकि आरजेडी उम्मीदवार और भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव 9,526 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर बने हुए हैं। वोटों की गिनती लगातार जारी है और बढ़त का फासला भी हर राउंड के साथ थोड़ा-थोड़ा बढ़ता नजर आ रहा है।
छपरा सीट वैसे भी बीजेपी का गढ़ मानी जाती है। 2010 में जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने इस सीट पर 31 प्रतिशत से ज्यादा के बड़े अंतर से जीत दर्ज की थी। 2015 में भी बीजेपी के सीएन गुप्ता ने यहां अपना कब्जा बरकरार रखा। 2020 में सीएन गुप्ता ने एक बार फिर जीत हासिल की, हालांकि इस बार जीत का अंतर केवल 6,771 वोटों का था, लेकिन बीजेपी का दबदबा बरकरार रहा।
छपरा की राजनीति को समझने के लिए यहां की जातीय समीकरण भी बेहद अहम हैं। इस सीट पर वर्षों से मुकाबला अलग-अलग दलों के बीच रहा है, लेकिन असल टक्कर अक्सर राजपूत और यादव समुदाय के प्रभाव के इर्द-गिर्द ही घूमती रही है। यही वजह है कि इस बार खेसारी लाल यादव की एंट्री ने मुकाबले का रोमांच और बढ़ा दिया था, लेकिन रुझान साफ दिखा रहे हैं कि बीजेपी की पकड़ अभी भी मजबूत है।
आगे के राउंड्स क्या नई तस्वीर दिखाएंगे—इस पर सबकी नजरें टिकी हैं, लेकिन फिलहाल छोटी कुमारी छपरा सीट पर आरामदायक बढ़त बनाए हुए हैं और माहौल पूरी तरह चुनावी रोमांच से भरा हुआ है।

