बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के ताजा रुझानों ने साफ कर दिया है कि राज्य की सत्ता की चाबी एक बार फिर एनडीए के हाथ में जाती दिख रही है। शुरुआती दौर से लेकर अब तक आए आंकड़ों में बीजेपी–जेडीयू गठबंधन जोरदार बढ़त बनाए हुए है। एनडीए 200 से ज्यादा सीटों पर आगे चल रहा है और ये तस्वीर साफ संकेत दे रही है कि इस बार मुकाबला लगभग एकतरफा हो चुका है।
मोकामा सीट पर बड़ा धमाका करते हुए जदयू उम्मीदवार और बाहुबली नेता अनंत सिंह, जिन्हें लोग ‘छोटे सरकार’ के नाम से भी जानते हैं, ने भारी अंतर से जीत दर्ज की है। अनंत सिंह ने आरजेडी की वीणा देवी को 29 हजार 710 वोटों से शिकस्त दी और शुरुआत से ही अपनी बढ़त को आख़िर तक बरकरार रखा।
इसी तरह केसरिया सीट से जदयू की शालिनी मिश्रा ने जीत अपने नाम कर ली है, जबकि बिहपुर विधानसभा में बीजेपी के इंजीनियर शैलेंद्र ने कमल खिला दिया है और शानदार जीत दर्ज की है।
बिहार की राजनीति में आज का दिन एनडीए के लिए ऐतिहासिक साबित होता दिख रहा है, क्योंकि रुझानों से साफ है कि गठबंधन मजबूती के साथ 200 के पार पहुंच चुका है और एक बार फिर राज्य की सत्ता उनके पास जा रही है।

