काउंटिंग सेंटर पर हल्की तनातनी, लेकिन माहौल नियंत्रण में—कैमूर में शांतिपूर्वक जारी है मतगणना

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की मतगणना आज पूरे राज्य में शुरू हो चुकी है और कैमूर जिले में सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती जारी है। मोहनिया के बाजार समिति परिसर को मतगणना केंद्र बनाया गया है, जहां जिले की चारों सीटों—चैनपुर, भभुआ, मोहनिया और रामगढ़—की काउंटिंग एक साथ हो रही है। चैनपुर इस बार सबसे आगे है, यहां 30 राउंड की काउंटिंग प्रस्तावित है, जबकि भभुआ और मोहनिया में 25-25 राउंड और रामगढ़ में 24 राउंड में मतगणना पूरी की जाएगी। सुरक्षा को लेकर 200 मीटर के दायरे में आम लोगों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित है और सड़क पर तीन बैरियर लगाकर पुलिस व सुरक्षा बल तैनात कर दिए गए हैं।

चारों सीटों पर मुकाबला इस बार बेहद दिलचस्प है। एक वर्तमान मंत्री, एक पूर्व मंत्री और तीन विधायकों की किस्मत EVM में बंद है। खासकर चैनपुर सीट पर जदयू के मंत्री जमा खान और राजद के पूर्व मंत्री बृजकिशोर बिंद के बीच सीधी टक्कर ने माहौल को और ज्यादा रोमांचक बना दिया है, जिस पर पूरे जिले की नजरें टिकी हुई हैं। कुल मिलाकर 48 प्रत्याशी मैदान में हैं और प्रशासन ने किसी भी तरह की अव्यवस्था रोकने के लिए कड़े इंतजाम किए हैं। पूरे परिसर की निगरानी CCTV से की जा रही है और EVM को तीन-स्तरीय सुरक्षा घेरे में रखा गया है, जहां बिना अनुमति किसी को प्रवेश नहीं दिया जा रहा।

इसी दौरान दो पोलिंग एजेंटों के बीच बहस की छोटी-सी घटना सामने आई, लेकिन डीडीसी के हस्तक्षेप के बाद स्थिति तुरंत शांत करा दी गई। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि मतगणना पूरी तरह शांतिपूर्वक और व्यवस्थित तरीके से चल रही है। कैमूर में सुबह से ही राजनीतिक तापमान चरम पर है और हर राउंड के अपडेट पर लोगों की निगाहें टिकी हुई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *