बिहार की जनता ने उड़ा दिया गर्दा — सीएम नीतीश का बड़ा बयान, पीएम मोदी और सहयोगी दलों को लेकर कही दिल छू लेने वाली बात

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में एनडीए को मिली प्रचंड जीत ने पूरे राज्य का माहौल बदल दिया है। इस भारी बहुमत के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जनता के प्रति गहरा आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस जनादेश ने साबित कर दिया है कि बिहार के लोग विकास, स्थिरता और सुशासन के साथ खड़े हैं।

सीएम नीतीश कुमार ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि राज्यवासियों ने जिस विश्वास और प्यार के साथ एनडीए को इतनी बड़ी जीत दिलाई है, वह उनके लिए बेहद प्रेरणादायक है। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता ने जिस तरह भारी बहुमत देकर एनडीए सरकार पर भरोसा जताया है, वह उनके मनोबल को और मजबूत करता है। मुख्यमंत्री ने सभी सम्मानित मतदाताओं को नमन करते हुए कहा—आपने जो भरोसा हमें दिया है, हम उसे पूरी ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा के साथ निभाएंगे।

नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी खास धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के सहयोग, समर्थन और मार्गदर्शन ने इस ऐतिहासिक जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने माना कि केंद्र और राज्य की संयुक्त नीतियों ने जनता में भरोसा पैदा किया, जिसका परिणाम यह प्रचंड जनादेश है।

अपने संदेश में मुख्यमंत्री ने एनडीए की एकजुटता को भी जीत का बड़ा कारण बताया। उन्होंने चिराग पासवान, जीतन राम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा सहित सभी सहयोगी दलों को धन्यवाद देते हुए कहा कि गठबंधन की मजबूती, साझी रणनीति और टीमवर्क ने इस जीत को संभव बनाया। नीतीश ने कहा कि जब साथी एकजुट हों, तो नतीजे भी ऐतिहासिक ही आते हैं।

नीतीश कुमार ने आगे कहा कि यह जीत सिर्फ़ एक चुनावी नतीजा नहीं, बल्कि बिहार के उज्ज्वल भविष्य की मजबूत नींव है। उन्होंने भरोसा जताया कि आने वाले समय में एनडीए सरकार राज्य को और तेज़ विकास की ओर ले जाएगी और बिहार को देश के सबसे विकसित राज्यों की श्रेणी में शामिल किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि बिहार की जनता ने जो भरोसा दिखाया है, उसी भरोसे की ताकत से राज्य आगे बढ़ता रहेगा… और बिहार का विकास अब रुकने वाला नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *