पटना। बिहार चुनावों में एनडीए की जबरदस्त जीत के बाद जेडीयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा सामने आए और उन्होंने इस जनादेश को लोगों के विश्वास और आशीर्वाद का नतीजा बताया। संजय झा ने कहा कि बिहार की जनता ने जो विशाल भरोसा दिया है, उसे वे पूरी विनम्रता से स्वीकार करते हैं, और अब जिम्मेदारी पहले से कहीं ज्यादा बढ़ गई है। उनका साफ कहना है कि एनडीए और जेडीयू ने अपने घोषणापत्र में जो वादे किए थे, उन्हें आने वाले पाँच सालों में पूरा करना उनका पहला कर्तव्य होगा।
संजय झा ने आगे कहा कि यह बिहार के लिए एक ऐतिहासिक क्षण है—एक ऐसा पल जब राज्य की प्रतिष्ठा और गौरव को नई ऊँचाइयों पर ले जाने का संकल्प लिया जा रहा है। उन्होंने दावा किया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पिछले 20 वर्षों में बिहार की बुनियाद को बेहद मजबूत बनाया है, और अब अगले पाँच साल वह समय होगा जब बिहार विकास की दिशा में एक बड़ी छलांग लगाता दिखेगा।
उनका कहना है कि बिहार जल्द ही देश के टॉप 10 राज्यों में शामिल होगा, और यह बदलाव सिर्फ आँकड़ों में नहीं बल्कि लोगों की जिंदगी में दिखाई देगा। शिक्षा, स्वास्थ्य, इंफ्रास्ट्रक्चर और रोजगार—हर सेक्टर में विकास की तेज रफ्तार देखने को मिलेगी।
संजय झा का यह बयान साफ संकेत देता है कि चुनाव खत्म हो चुके हैं, लेकिन बिहार के लिए अब एक नए अध्याय की शुरुआत होने वाली है… एक ऐसे अध्याय की, जिसमें वादों को धरातल पर उतारने का समय आ चुका है।

