भोपाल। भोपाल की सड़कों पर उस वक्त हड़कंप मच गया जब बीसीएलएल की लो-फ्लोर रेड बस में अचानक धुआं भरने लगा और कुछ ही सेकंड में हालात बिगड़ते दिखाई देने लगे। घटना लिंक रोड नंबर एक की है, जहां बोर्ड ऑफिस चौराहे से न्यू मार्केट की ओर तेजी से बढ़ रही TR-4 रूट की बस अचानक धुएं से लिपट गई।
बस दौड़ रही थी, लोग बैठे थे, सब कुछ सामान्य था… तभी इंजन की तरफ से धुआं उठता दिखा और यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। लेकिन ड्राइवर और कंडक्टर ने बिना वक्त गंवाए बस को रोक दिया, दरवाज़े खोले और खुद भी कूदकर अपनी जान बचाई। उनकी फुर्ती और यात्रियों की समझदारी की वजह से एक बड़ा हादसा टल गया।
यह बस बैरागढ़ से एम्स तक चलने वाला TR-4 रूट का हिस्सा है, और खास बात यह है कि बीसीएलएल की बसों की खराब हालत को लेकर पहले भी लगातार सवाल उठते रहे हैं। अब इस घटना के बाद फिर से बड़े स्तर पर जांच शुरू कर दी गई है ताकि पता चल सके कि आग कैसे लगी और आगे ऐसे हादसे न हो सकें।
भोपाल में चलती बस में आग की यह घटना भले ही किसी की जान नहीं ले सकी, लेकिन इसने बसों की मेंटेनेंस और सुरक्षा को लेकर एक बार फिर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

