भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चल रही टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में ईडन गार्डन्स का मैदान उस वक्त तालियों से गूंज उठा, जब ऋषभ पंत ने टेस्ट क्रिकेट की रिकॉर्डबुक को हिला कर रख दिया। अपने दमदार शॉट्स और बेखौफ अंदाज़ के लिए मशहूर पंत ने एक ऐसा कारनामा कर दिखाया, जिसे भारत के दिग्गज भी सालों तक नहीं छू पाए। पंत अब टेस्ट क्रिकेट में भारत की ओर से सबसे ज्यादा छक्के जमाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। यानी वीरेंद्र सहवाग का महारिकॉर्ड आखिरकार टूट गया।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहली पारी में जैसे ही पंत ने दो छक्के जड़े, वे 92 छक्कों के साथ सीधे नंबर–1 पर पहुंच गए। सहवाग के 90 छक्के और रोहित शर्मा के 88 सिक्स अब पंत के पीछे रह गए हैं। खास बात ये है कि सहवाग ने जहां 178 पारियों में ये आंकड़ा छुआ था, वहीं ऋषभ पंत ने सिर्फ 83 पारियों में ही रिकॉर्ड को चकनाचूर कर दिया। सचमुच, गोली की रफ्तार जैसी बैटिंग!
हालांकि इस मैच में पंत लंबी पारी नहीं खेल सके। नंबर 5 पर उतरकर उन्होंने सिर्फ 27 रन बनाए, लेकिन 24 गेंदों की इस छोटी पारी में 2 छक्के और 2 चौके ठोक दिए। और इन्हीं में से एक छक्के ने उन्हें भारतीय क्रिकेट इतिहास में एक नई और अनोखी ऊंचाई पर पहुंचा दिया। अब टेस्ट में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने के मामले में पंत पहले, सहवाग दूसरे, रोहित तीसरे, जडेजा चौथे और एमएस धोनी पांचवें स्थान पर हैं।
ऋषभ पंत का अंदाज़ एक बार फिर साबित कर गया—वो आते हैं, मारते हैं, और इतिहास रचकर निकल जाते हैं।

