पटना। लालू यादव के परिवार में चल रही खींचतान थमने का नाम नहीं ले रही। रोहिणी आचार्य के घर छोड़ने और राजनीति से दूरी के ऐलान के बाद अब तीन और बहनों—रागिनी, चंदा और राजलक्ष्मी—ने भी राबड़ी आवास छोड़ दिया है। अपने बच्चों के साथ तीनों बहनें दिल्ली के लिए रवाना हो चुकी हैं, जिससे साफ संकेत मिल रहा है कि परिवारिक कलह अब और गहरा चुका है।
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में मिली करारी हार के बाद राजनीति से ज्यादा लालू परिवार अपने भीतर के विवाद को लेकर चर्चा में है। रातोंरात रोहिणी आचार्य का घर छोड़ देना, और तेजस्वी के करीबी संजय यादव पर गंभीर आरोप लगाना—यही वह चिंगारी थी जिसने पूरे परिवार को हिला दिया।
रोहिणी का एक्स पर किया गया पहला पोस्ट जैसे विस्फोट था। उन्होंने लिखा कि वे राजनीति छोड़ रही हैं, परिवार से नाता तोड़ रही हैं, और यह सब संजय यादव व रमीज के कहने पर हो रहा है। फिर उन्होंने यह भी कहा कि इसका पूरा दोष वे खुद ले रही हैं। इसी पोस्ट के बाद कहानी बाहर आ गई, और सवाल उठने लगे कि आखिर राबड़ी आवास में ऐसी क्या घटना हुई कि रोहिणी को आधी रात घर छोड़ना पड़ा।
मीडिया से बात करते हुए रोहिणी ने अपने आरोप दोहराए, जिसके बाद से स्थिति और बिगड़ती दिखाई दे रही है। अब तीन और बहनों का पटना छोड़ जाना यह साफ बताता है कि लालू परिवार के भीतर चल रही यह लड़ाई अब किसी बड़े तूफ़ान की ओर बढ़ चुकी है।

