Hyderabad: सिकंदराबाद के मिलिट्री कॉलेज की सुरक्षा में सेंध, वेश बदलकर घुसे चार लोग हिसारत में; मामला दर्ज

MCEME Secunderabad: हैदराबाद के के सिकंदराबाद के मिलिट्री कॉलेज की सुरक्षा भंग करने के आरोप में चार लोगों को हिरासत में लिया गया है। इन चारों की पहचान राकेश कुमार नरेश राय, आशीष कुमार, आलिया अब्बशी और नगमा बानो महमूद के रूप में की गई है।

क्या है पूरा मामला?

19 जून को दोपहर 1 बजे के आसपास, चार नागरिक, जिनमें से एक विंग कमांडर रजत कुमार मिश्रा नाम से वायुसेना अधिकारी का छद्मवेश धारण किए हुए था, तीन अन्य (एक पुरुष और दो महिला) के साथ बिना अनुमति के MCEME, सिकंदराबाद के एमआई टेक्नो चौक गेट में घुस गया। इन्हें प्रवेश पाने के लिए एक नकली पहचान पत्र दिखाते हुए पाया गया। 

जब वे सड़क पर सीएसडी कैंटीन और सैनिक स्मारक सहित संवेदनशील सैन्य क्षेत्रों की तस्वीरें खींच रहे थे और वीडियो बना रहे थे, तब MCEME के जुबली गेट पर संतरियों ने इन्हें रोका और चेक किया। संतरियों ने तुरंत MCEME QRT को सतर्क किया और व्यक्तियों को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया गया। 

आगे की जांच के लिए मामला दर्ज

हिरासत में लिए गए चार लोगों की पहचान राकेश कुमार नरेश राय, आशीष कुमार, आलिया अब्बशी और नगमा बानो महमूद के रूप में हुई है। आगे की जांच के लिए मामला दर्ज कर लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *