IPL 2026 से पहले RCB में बड़ा धमाका होने वाला है – क्या बदल जाएगी टीम की मालिकाना हक वाली पूरी तस्वीर?

आईपीएल 2026 के शुरू होने से पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को लेकर जबरदस्त हलचल मच चुकी है। 18 साल के लंबे इंतज़ार के बाद 2025 में पहली बार चैंपियन बनने वाली RCB अब एक और बड़े बदलाव की तरफ बढ़ रही है। ताज़ा रिपोर्ट्स कहती हैं कि कांतारा, KGF और Salaar जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों का निर्माण करने वाली होमबेल फिल्म्स ने टीम में हिस्सेदारी खरीदने में गहरी रुचि दिखाई है। डियागो इंडिया, जो फिलहाल RCB की मालिक है, अपनी हिस्सेदारी बेचने के लिए तैयार है और कई बड़े नामों से बातचीत भी जारी है।

सबसे दिलचस्प बात यह है कि होमबेल फिल्म्स और RCB पहले भी साथ काम कर चुके हैं। 2023 से होमबेल टीम की ऑफिशियल डिजिटल पार्टनर रही है और टीम की ब्रांडिंग, सिनेमैटिक प्रोमो और डिजिटल कैंपेन में कंपनी की क्रिएटिविटी को खूब सराहा गया था। अब यही रिश्ता टीम की मालिकी तक पहुंचने की संभावना पैदा कर रहा है।

लेकिन खेल यहीं खत्म नहीं होता… RCB को खरीदने की रेस में सिर्फ होमबेल ही नहीं, बल्कि देश के कई बड़े उद्योगपति भी नजर गड़ाए बैठे हैं। इनमें गौतम अडानी, JSW ग्रुप, देवयानी इंटरनेशनल, जेरोधा के को-फाउंडर निखिल कामत और सीरम इंस्टीट्यूट के अदार पूनावाला जैसे बड़े नाम शामिल बताए जा रहे हैं। हालांकि किसने आधिकारिक प्रस्ताव भेजा है, इसकी जानकारी अभी बाहर नहीं आई है।

RCB की वैल्यू 2025 में खिताब जीतने के बाद करीब 17,000 करोड़ रुपये आंकी गई थी। इसी के बाद डियागो इंडिया ने हिस्सेदारी बेचने की इच्छा जाहिर की थी। अब IPL 2026 से पहले टीम के नए मालिक का फैसला सामने आ सकता है, और ये बदलाव टीम की दिशा और भविष्य दोनों बदल सकते हैं।

इस बीच RCB ने अपनी रिटेंशन लिस्ट भी जारी कर दी है, जिसमें विराट कोहली, रजत पाटीदार, देवदत्त पडिक्कल, फिल साल्ट, जितेश शर्मा, क्रुणाल पंड्या, टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, जैकब बेथेल, जोश हेजलवुड, यश दयाल और भुवनेश्वर कुमार जैसे बड़े नाम बरकरार रखे गए हैं। यह साफ दिखता है कि टीम अपने मजबूत कोर ग्रुप के साथ अगले सीजन में उतरने वाली है।

अब सबसे बड़ा सवाल यही है—RCB का नया मालिक कौन होगा? फ़िल्मी दुनिया का दिग्गज ब्रांड होमबेल… या किसी बड़े उद्योगपति का पावरहाउस ग्रुप? फैसला जल्द आने की उम्मीद है, और RCB फैन्स की धड़कनें अभी से तेज़ हो चुकी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *