IPL 2026: राजस्थान रॉयल्स ने बनाया नया हेड कोच | कुमार संगकारा की धमाकेदार वापसी

आईपीएल 2026 से पहले राजस्थान रॉयल्स ने एक बड़ा फैसला लेते हुए श्रीलंका के महान विकेटकीपर-बल्लेबाज़ और पूर्व कप्तान कुमार संगकारा को अपना नया हेड कोच नियुक्त कर दिया है। आपको याद दिला दें, संगकारा इससे पहले 2021 से 2024 तक RR के हेड कोच रह चुके हैं और उनके दौर में टीम ने 2022 में फाइनल तक का सफर तय किया था, जबकि 2024 में प्लेऑफ में जगह बनाई थी।

फिलहाल फ्रेंचाइज़ी ने उन्हें IPL 2025 से पहले डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट बनाया था, लेकिन अब वे दोबारा उसी बड़े पद पर लौट आए हैं जहाँ से उन्होंने टीम को ऊंचाइयों तक पहुंचाया था। इस बार वे राहुल द्रविड़ की जगह राजस्थान की कमान संभालेंगे। द्रविड़ के नेतृत्व में टीम का प्रदर्शन 2025 में निराशाजनक रहा था—14 में से सिर्फ 4 जीत और प्वॉइंट्स टेबल में 9वां स्थान। टूर्नामेंट खत्म होते ही द्रविड़ ने इस्तीफा दे दिया।

अब जिम्मेदारी एक बार फिर संगकारा के कंधों पर है—और लक्ष्य बिल्कुल साफ है—टीम को दूसरी बार IPL का खिताब जिताना।

संगकारा के नाम क्रिकेट में 28,016 रन, 63 शतक और 153 फिफ्टी हैं। उनका अनुभव, उनकी रणनीतियाँ और खिलाड़ियों के साथ उनका तालमेल राजस्थान रॉयल्स के लिए गेम चेंजर साबित हो सकता है।

हेड कोच बनने के बाद संगकारा ने कहा:
“हेड कोच के रूप में लौटकर मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं। इस टैलेंटेड ग्रुप के साथ काम करना मेरे लिए गर्व की बात है। हमारी कोचिंग टीम बेहद मजबूत है—विक्रम, ट्रेवर, शेन और सिड जैसे अनुभवी साथियों के साथ हम अपनी टीम को बेहतरीन तरीके से तैयार करेंगे। हमें पता है कि हमें क्या करना है, और हमारा लक्ष्य है एक मजबूत, दमदार टीम तैयार करना।”

अब देखने वाली बात ये होगी कि IPL 2026 में संगकारा राजस्थान रॉयल्स को कितना ऊपर ले जाते हैं… क्या ये वापसी टीम के लिए नए युग की शुरुआत साबित होगी?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *