19 नवंबर को छतरपुर में सीएम मोहन यादव का दौरा – ओबेरॉय राजगढ़ पैलेस का भव्य शुभारंभ

19 नवंबर को मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव छतरपुर जिले के दौरे पर रहेंगे, जहां वे खजुराहो के पास पन्ना-छतरपुर बॉर्डर पर स्थित पन्ना टाइगर रिजर्व की सीमा में बने द ओबेरॉय राजगढ़ पैलेस का शुभारंभ करेंगे। इस हाई-प्रोफाइल कार्यक्रम से पहले जिले के आला अधिकारियों ने सुरक्षा तैयारियों का पूरा जायजा ले लिया है।

कलेक्टर पार्थ जैसवाल और एसपी अगम जैन ने आज टीम के साथ मौके पर पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था और लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति की बारीकी से जांच की। खजुराहो एयरपोर्ट से लेकर पैलेस के नजदीक बने हेलिपैड तक सभी व्यवस्थाओं को परखा गया, ताकि सीएम के आगमन के दौरान किसी भी प्रकार की चूक न हो।

अधिकारियों ने पूरे परिसर का निरीक्षण किया और कार्यक्रम को सफल, सुरक्षित और सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।

सीएम का यह दौरा न सिर्फ जिले के लिए खास माना जा रहा है, बल्कि पर्यटन और लग्जरी हॉस्पिटैलिटी से जुड़े इस बड़े प्रोजेक्ट से क्षेत्र में नए अवसर भी खुलने की उम्मीद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *