IIT Kharagpur: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान खड़गपुर ने क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2026 में शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत में चौथा और वैश्विक स्तर पर 215वां स्थान हासिल किया है।
QS World Ranking 2026: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) खड़गपुर ने QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2026 में भारत में चौथा और वैश्विक स्तर पर 215वां स्थान हासिल किया है। यह जानकारी संस्थान ने शुक्रवार को एक आधिकारिक बयान में दी।
उल्लेखनीय सुधार दर्शाते हुए संस्थान ने 2025 की रैंकिंग में सात पायदान की छलांग लगाई है।
रैंकिंग में IIT खड़गपुर ने स्थिरता और वैश्विक शोध में दिखाया दम
क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2026 में दुनिया भर के 8,467 संस्थानों का मूल्यांकन किया गया और अंतिम सूची में 1,501 विश्वविद्यालय शामिल किए गए।
आईआईटी दिल्ली इस रैंकिंग में सर्वश्रेष्ठ भारतीय संस्थान है, जो दो वर्षों में 70 से अधिक पायदान चढ़कर प्रतिष्ठित सूची में 123वें स्थान पर पहुंच गया है।
बयान में कहा गया है कि आईआईटी खड़गपुर ने स्थिरता, नौकरी देने वालों की नजर में प्रतिष्ठा, हर शिक्षक पर आने वाले शोध उद्धरण, और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शोध नेटवर्क जैसे क्षेत्रों में अच्छा प्रदर्शन किया है।
नवीन नेतृत्व के साथ नई उड़ान की तैयारी
प्रोफेसर अमित पात्रा ने अपने उत्तराधिकारी, नवनियुक्त निदेशक प्रोफेसर सुमन चक्रवर्ती को कार्यभार सौंपने से पहले नवीनतम रैंकिंग पर कहा, “यह वैश्विक मान्यता ज्ञान सृजन, प्रसार और सामाजिक प्रभाव में उत्कृष्टता की हमारी सामूहिक खोज का प्रमाण है। हम वैश्विक स्तर पर नवाचार और अंतःविषय शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”
आधिकारिक तौर पर कार्यभार अगले सप्ताह सौंपा जाएगा।
31 दिसंबर को निदेशक प्रोफेसर वीके तिवारी का कार्यकाल पूरा होने के बाद, पात्रा 1 जनवरी से कार्यवाहक निदेशक के रूप में काम कर रहे हैं।