भोपाल। मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी की फायर ब्रांड नेता उमा भारती आज बीजेपी प्रदेश कार्यालय पहुंचीं और प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल से मुलाकात की। मुलाकात के बाद उमा भारती ने बताया कि उनकी बातचीत का मुख्य मुद्दा गाय का संरक्षण और संवर्धन रहा। उन्होंने कहा कि संगठन, सरकार और समाज को मिलकर गौसंवर्धन के लिए एक मजबूत व्यवस्था बनानी होगी।
उमा भारती ने यह भी कहा कि हाल ही में गौसंवर्धन को लेकर हुई विराट सभा में बड़ी संख्या में किसान शामिल हुए थे। इसके बाद उन्होंने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से भी विस्तृत चर्चा की थी और आज प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल से मिलने कार्यालय आईं। उन्होंने साफ कहा कि गाय के विकास और संरक्षण के लिए सबको मिलकर काम करने की जरूरत है।
वहीं प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने बताया कि उमा भारती ने गायों को लेकर कई अहम सुझाव दिए हैं। संगठन और सरकार उनके सुझावों से सहमत हैं और कुछ सुझावों पर कार्य भी शुरू कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार गौ पालन को बढ़ावा देने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है और उमा भारती द्वारा दिए गए सुझावों पर गंभीरता से अमल किया जाएगा।
बीजेपी कार्यालय में हुई यह मुलाकात साफ संकेत देती है कि आने वाले समय में मध्य प्रदेश में गाय संरक्षण को लेकर और बड़े कदम देखने को मिल सकते हैं।

