भोपाल। प्रवर्तन निदेशालय यानी ED ने एक बार फिर बैंक धोखाधड़ी के बड़े मामले में कड़ा प्रहार किया है। भोपाल ज़ोनल यूनिट ने स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया से 1266 करोड़ रुपये के घोटाले के आरोपी श्रीकांत भासी की दुबई में स्थित अचल संपत्ति को कुर्क कर लिया है, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 51 करोड़ रुपये बताई जा रही है। ED के अनुसार, श्रीकांत भासी कंपनी एडवांटेज ओवरसीज़ प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर हैं और इसी कंपनी पर आरोप है कि इसने SBI के नेतृत्व वाले कंसोर्टियम से भारी लोन लिया और उसका गलत इस्तेमाल किया। लोन की रकम को विदेशों में भेजा गया और बड़े पैमाने पर मनी लॉन्ड्रिंग की गई। इन्हीं आरोपों के आधार पर ED ने PMLA की धारा 5 के तहत यह बड़ी कार्रवाई करते हुए दुबई में मौजूद फ्लैट्स और कमर्शियल स्पेस को अटैच कर दिया है। ED ने पूरी कार्रवाई की जानकारी अदालत को भी सौंप दी है। इतना ही नहीं, श्रीकांत भासी पर पहले से CBI और ED की कई जांचें चल रही हैं, और एजेंसियों का कहना है कि जांच के दौरान और भी संपत्तियाँ सामने आने की पूरी संभावना है।

