बिहार की राजनीति में बड़ा बदलाव: सम्राट चौधरी बने BJP विधायक दल के नेता, विजय सिन्हा उप नेता—दोनों रहेंगे डिप्टी सीएम पद पर

पटना। बिहार की राजनीति में बड़ा अपडेट सामने आया है, जहां बीजेपी ने अपने विधायक दल की बैठक में अहम फैसले लिए हैं। राजधानी पटना में हुई इस महत्वपूर्ण बैठक में सम्राट चौधरी को विधायक दल का नेता चुना गया है, जबकि विजय सिन्हा विधायक दल के उप नेता बनाए गए हैं। दोनों ही नेताओं की भूमिका पहले की तरह बरकरार रहेगी और ये दोनों बिहार के उपमुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी निभाते रहेंगे। पार्टी हाईकमान ने इस बार किसी तरह का नया प्रयोग नहीं किया और मौजूदा नेतृत्व पर ही भरोसा जताया है।

बैठक के बाद जेडीयू और NDA के अन्य सहयोगी दलों के साथ संयुक्त बैठक की तैयारी शुरू कर दी गई, जो आज दोपहर 3.30 बजे विधानसभा के सेंट्रल हॉल में होगी। इस बैठक में बीजेपी, जेडीयू, लोजपा आर, हम और आरएलएम के कुल 202 विधायक शामिल होंगे। इस संयुक्त बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, चिराग पासवान, संतोष सुमन, उपेंद्र कुशवाहा, सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा समेत सभी प्रमुख नेता मौजूद रहेंगे।

बीजेपी की इस बैठक के लिए केंद्रीय पर्यवेक्षक के रूप में उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य पटना पहुंचे हैं, जबकि केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल और साध्वी निरंजन ज्योति सह-पर्यवेक्षक के रूप में मौजूद हैं। इनके नेतृत्व में विधायक दल का नेता और उप नेता चुने जाने की प्रक्रिया पूरी की गई।

उधर, दिल्ली से भी बड़ी हलचल की खबर है, क्योंकि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी थोड़ी ही देर में पटना पहुंचने वाले हैं। बताया जा रहा है कि वे बीजेपी नेताओं के साथ बंद कमरे में बैठक करेंगे और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भी मुलाकात कर सकते हैं। माना जा रहा है कि इस मुलाकात के बाद मंत्रियों की लिस्ट पर अंतिम मुहर लगाई जा सकती है। इसके बाद NDA की बैठक में विभिन्न दलों के मंत्रियों के नामों पर सहमति बनने की पूरी संभावना है।

इसी बीच चिराग पासवान की नई डिमांड भी सुर्खियों में है। एलजेपी आर के 19 सीटें जीतने के बाद चिराग ने NDA से दो मंत्री पद और एक डिप्टी सीएम पद की मांग रख दी है। खबर यह भी है कि डिप्टी सीएम पद के लिए वे अपने जीजा अरुण भारती के नाम को आगे बढ़ा सकते हैं। अब देखना होगा कि NDA के वरिष्ठ नेता इस मांग पर क्या रुख अपनाते हैं।

बिहार की राजनीति में इस समय लगातार बड़े फैसले लिए जा रहे हैं और आज की बैठकों में कई अहम मुद्दों पर अंतिम निर्णय होने की उम्मीद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *