इंडियन महिला क्रिकेट टीम की स्टार बैटर और उपकप्तान स्मृति मंधाना ने आखिरकार अपनी जिंदगी का सबसे बड़ा राज दुनिया के सामने रख दिया है। उन्होंने बेहद खास और फिल्मी अंदाज़ में बॉलीवुड के मशहूर संगीतकार पलाश मुच्छल के साथ अपनी सगाई की घोषणा कर दी है। यह अनाउंसमेंट जैसे ही सामने आया, सोशल मीडिया पर धमाका हो गया और फैंस जमकर बधाइयां देने लगे।
टीम इंडिया की जेमिमा रोड्रिग्स ने अपने इंस्टाग्राम पर एक मज़ेदार रील शेयर की, जिसने पूरा माहौल ही बदल दिया। इस वीडियो में स्मृति मंधाना बिल्कुल ‘मुन्नाभाई स्टाइल’ में अपनी सगाई का खुलासा करती नजर आती हैं। डांस करते-करते स्मृति अचानक अपनी उंगली पर चमकती हुई खूबसूरत सगाई की रिंग दिखाती हैं, और बस… पूरा टीम माहौल खुशी से झूम उठती है। खिलाड़ियों के चेहरे पर दिखाई दे रही मुस्कान साफ बता रही थी कि इस लम्हे का इंतज़ार सबको था।
इस खास वीडियो के बाद अब फैंस के मन में सिर्फ एक सवाल था—आखिर शादी कब होगी? तो आपको बता दें, स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल 23 नवंबर को महाराष्ट्र के सांगली में सात फेरे लेने जा रहे हैं। शादी बेहद निजी और पारंपरिक अंदाज़ में होगी, जिसके बाद उसी गांव में एक शानदार सेलिब्रेशन पार्टी रखी जाएगी। दिलचस्प बात यह है कि पिछले महीने ही इंदौर के स्टेट प्रेस क्लब के एक इवेंट में पलाश मुच्छल ने शादी को लेकर हल्का-सा इशारा किया था, जिसे अब इस अनाउंसमेंट ने पूरी तरह कन्फर्म कर दिया है।
क्रिकेट की पिच से लेकर सोशल मीडिया तक, हर जगह इस कपल की चर्चा है। फैंस के लिए यह खबर किसी सरप्राइज़ से कम नहीं, और अब सबकी निगाहें इस रॉयल क्रिकेट-म्यूज़िक यूनियन की शादी पर टिकी हैं।

