Mirzapur The Film जल्द सिनेमाघरों में धमाका करने को तैयार

ओटीटी की दुनिया में अपना जलवा बिखेर चुकी वेब सीरीज मिर्जापुर अब एक नए अवतार में बड़े पर्दे पर उतरने वाली है। जी हाँ, ‘मिर्जापुर द फिल्म’ जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है, और इस खबर ने फैंस की धड़कनें तेज कर दी हैं। इसी बीच एक्टर अली फजल ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म की स्टारकास्ट के साथ एक बेहद खास पोस्ट शेयर किया है, जिसने एक तरह से ये कन्फर्म कर दिया है कि अब मिर्जापुर का खेल और भी बड़ा, खतरनाक और दमदार होने वाला है।

पोस्ट में अली फजल के साथ मिर्जापुर की धड़कन पंकज त्रिपाठी यानी कालीन भैया, दिव्येंदु यानी मुन्ना त्रिपाठी, अली फजल खुद यानी गुड्डू पंडित, अभिषेक बनर्जी, मकबूल, जितेंद्र कुमार और एक नई एंट्री दिखाई दे रही है, जो फिल्म में एक अलग लेवल का तड़का लगाने वाली है। अली फजल ने तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा—“मिर्जापुर टीम के सितारे… 7 इधर 120 उधर। सिनेमाघरों में ‘120 बहादुर’ लगी है देखियेगा… और हम? हमारा ज़रा इंतजार कीजिएगा। हम आपकी तरफ आ रहे हैं… जल्द ही सिनेमाघरों में।”

इस पोस्ट के बाद फैंस का उत्साह सातवें आसमान पर है। हर कोई बस इस बात का इंतजार कर रहा है कि अब मिर्जापुर की दुनिया में कौन सा नया खून बहेगा, कौन सी नई साज़िश पनपेगी और किसका राज चलेगा।

‘मिर्जापुर द फिल्म’ साल 2026 में रिलीज होने वाली है। फिल्म का निर्देशन गुरमीत सिंह कर रहे हैं और इसे प्रोड्यूस कर रहा है एक्सेल एंटरटेनमेंट। एक क्राइम थ्रिलर के रूप में यह फिल्म ओटीटी की दुनिया से निकलकर अब बड़े पर्दे पर वही खतरनाक अंदाज, वही गनपाउडर वाली हवा और वही मिर्जापुर का जोश लेकर आने वाली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *