खंडवा। मध्य प्रदेश के खंडवा जिले के किल्लौद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जो नजारा सामने आया, उसने पूरे इलाके को हैरान और नाराज़ कर दिया है। अस्पताल के उस वार्ड में, जहाँ मरीजों को सुरक्षित और साफ-सुथरा माहौल मिलना चाहिए था, वहां बेड पर मरीजों की जगह आवारा कुत्ते आराम फरमाते हुए दिखाई दिए। इन तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर आग की तरह फैलकर अस्पताल की अव्यवस्थाओं को एक बार फिर बेनकाब कर दिया।
ग्रामीणों का आरोप है कि अस्पताल में न तो बीएमओ की निगरानी रहती है और न ही स्टाफ समय पर मिलता है। सफाई व्यवस्था पूरी तरह ठप पड़ चुकी है। वार्ड के दरवाजे खुले रहने के कारण कुत्ते बेधड़क अंदर घुस जाते हैं और मरीजों के बेड पर जाकर बैठ जाते हैं। मरीजों का कहना है कि अस्पताल की ये हालत देखकर इलाज करवाना भी डरावना लगता है, क्योंकि यहां संक्रमण नियंत्रण के बुनियादी नियमों का भी पालन नहीं होता।
तस्वीरें वायरल होने के बाद मामला कलेक्टर ऋषव गुप्ता और स्वास्थ्य विभाग तक पहुंचा। कलेक्टर ने तुरंत जिला स्वास्थ्य अधिकारी को जांच के निर्देश दिए। स्वास्थ्य विभाग ने भी तुरंत एक्टिव होते हुए कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया है और विभागीय जांच शुरू कर दी गई है। अधिकारियों का कहना है कि लापरवाही साबित होने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

