भोपाल। मध्य प्रदेश में चुनावी गर्मी के बीच कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल आज शुक्रवार को सीधे चुनाव आयोग पहुंचा, जहाँ पार्टी ने बीजेपी पर बेहद गंभीर आरोप लगाए। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि चुनाव के दौरान सरकारी योजनाओं के पैसों को मतदाताओं तक पहुँचाकर वोटों को प्रभावित किया जा रहा है, जो लोकतंत्र और आचार संहिता दोनों का खुला उल्लंघन है। पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने आरोप लगाया कि बीजेपी शासित राज्यों—खासकर मध्यप्रदेश, बिहार और महाराष्ट्र—में चुनावी समय महिलाओं के खातों में राशि भेजकर सीधा लोकतांत्रिक प्रक्रिया से खिलवाड़ किया जा रहा है।
कांग्रेस की मांग है कि चुनाव आयोग किसी भी तरह की गड़बड़ी रोकने के लिए चुनाव से कम से कम छह महीने पहले आचार संहिता लागू करे, ताकि किसी सरकार को योजनाओं का दुरुपयोग करने का मौका न मिले। वहीं उन्होंने तंज कसते हुए यह भी कहा कि अगर सरकारें पैसे बांट सकती हैं, तो विपक्ष और उम्मीदवारों को भी इसकी इजाजत मिलनी चाहिए, ताकि चुनाव एकतरफा न हों। कांग्रेस का कहना है कि वह सिर्फ निष्पक्ष चुनाव चाहती है, जिसमें जनता पर ना किसी तरह का दबाव हो और ना किसी तरह का लालच।

