Samantha Ruth Prabhu का दमदार बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन – स्ट्रॉन्ग बैक के साथ ट्रोल्स को करारा जवाब

साउथ की सुपरस्टार सामंथा रुथ प्रभु ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि असली खूबसूरती सिर्फ चेहरे में नहीं, बल्कि मेहनत, स्ट्रेंथ और आत्मविश्वास में होती है। हाल ही में सामंथा ने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें उनकी स्ट्रॉन्ग बैक मसल्स साफ़ नज़र आ रही हैं। ये सिर्फ एक फोटो नहीं, बल्कि उन ट्रोल्स को जवाब है जो उनकी फिटनेस और हेल्थ पर सवाल उठाते रहे हैं।

सामंथा ने अपने पोस्ट में एक बेहद प्रेरणादायक मैसेज लिखा है। उन्होंने बताया कि कुछ साल पहले तक उन्हें लगता था कि शायद उनकी बैक कभी स्ट्रॉन्ग नहीं हो सकती। वो सोचती थीं कि ये शायद उनकी जेनेटिक्स में ही नहीं है। लेकिन समय, धैर्य और लगातार मेहनत ने उन्हें गलत साबित किया—और आज वो इस बदलाव पर बेहद गर्व महसूस करती हैं।

उन्होंने बताया कि कई महीनों तक उन्हें कोई रिज़ल्ट नहीं दिखा, कई बार मन भी टूटता था, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी। सामंथा के मुताबिक, उम्र बढ़ने के साथ स्ट्रेंथ ट्रेनिंग और भी ज़्यादा ज़रूरी हो जाती है। ये न सिर्फ शरीर को मजबूत बनाती है बल्कि मेंटल स्ट्रेंथ भी बढ़ाती है।

अपने काम की बात करें तो सामंथा ने हाल ही में ‘शुभम’ फिल्म को प्रोड्यूस किया है। इसके साथ ही वो इस वक्त राज–डीके की मेगा सीरीज ‘रक्त ब्रह्मांड: द ब्लडी किंगडम’ की शूटिंग में बिजी हैं। जिसमें आदित्य रॉय कपूर, अली फज़ल, वामीका गब्बी और जयदीप अहलावत जैसे बड़े कलाकार नज़र आएंगे। यह सीरीज साल 2026 में रिलीज़ होने की उम्मीद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *