शादी के बाद से सोनाक्षी सिन्हा को लेकर एक ही सवाल बार-बार घूम रहा था—क्या वो प्रेग्नेंट हैं? दिवाली पार्टी में उनके पति जहीर इक़बाल के मज़ेदार जेस्चर के बाद तो ये रूमर्स और भी तेज़ हो गए थे। लेकिन अब सोनाक्षी ने खुद आगे आकर सारी बातें साफ कर दी हैं। अपने इंटरव्यू में सोनाक्षी ने हंसते हुए कहा—“मैंने कोई मज़ाक नहीं किया, मज़ाक तो मीडिया उड़ाता रहता है! उन्हें लगता ही रहता है कि मैं प्रेग्नेंट हूं। जिस दिन मैं सच में प्रेग्नेंट होऊंगी, उस दिन मैं खुद दुनिया को बोल दूंगी—दोस्तों, अब मैं प्रेग्नेंट हूं… चुप हो जाओ!”
सोनाक्षी ने बताया कि शादी के बाद उनकी लाइफ में काम को लेकर बिल्कुल भी बदलाव नहीं आया। जहां अक्सर शादीशुदा एक्ट्रेसेज़ को कम मौके मिलते हैं, वहीं सोनाक्षी खुश हैं कि आज भी वे उसी एनर्जी और पैशन के साथ काम कर रही हैं। उन्होंने कहा कि पिछली पीढ़ी की अभिनेत्रियों ने हमारे लिए रास्ता बनाया, ताकि हम बिना किसी डर के आगे बढ़ सकें। आज के समय में शादी कर लेना किसी प्रोफेशन में ब्रेक नहीं डालता—चाहे वो पत्रकार हो, इंजीनियर हो या एक्ट्रेस। शादी लाइफ का एक हिस्सा है… करियर को रोकने का कारण नहीं।
सोनाक्षी और जहीर की शादी साल 2024 में हुई थी। ये एक प्राइवेट सेरेमनी थी, भले ही उनके भाई लव और कुश शामिल नहीं हुए, लेकिन सोनाक्षी और जहीर ने अपनी लाइफ को पूरी पॉज़िटिविटी के साथ आगे बढ़ाया।

