रायपुर में भारत–दक्षिण अफ्रीका वनडे मुकाबला – टिकट बिक्री शुरू, जानिए पूरी जानकारी

तीन दिसंबर को नवा रायपुर का शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम एक बार फिर रोमांच से भरने वाला है, क्योंकि भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मैच यहीं खेला जाएगा। छत्तीसगढ़ के फैंस इस मुकाबले का लंबे समय से इंतजार कर रहे थे, और अब आखिरकार टिकट बिक्री की तारीख भी सामने आ चुकी है। ऑनलाइन टिकट बुकिंग आज से TicketGenie की ऑफिशियल वेबसाइट पर शुरू हो गई है, जहां दर्शक अपनी पसंद की कैटेगरी के अनुसार सीट चुनकर बुकिंग कर सकते हैं। वहीं ऑफलाइन टिकट 24 नवंबर से रायपुर के बलबीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम में उपलब्ध होंगे, जहां आधार कार्ड और क्यूआर कोड दिखाकर फिजिकल टिकट लिया जा सकेगा।

एक आईडी से अधिकतम चार टिकट खरीदने की अनुमति होगी, जबकि स्टूडेंट्स सिर्फ एक टिकट ले सकेंगे। यह नियम ब्लैक मार्केटिंग रोकने और पारदर्शिता बनाए रखने के लिए लागू किया गया है। इस बार टिकट की कीमतें कैटेगरी के हिसाब से निर्धारित की गई हैं—आम दर्शकों के लिए 1500 से 3500 रुपये तक, जबकि प्रीमियम कैटेगरी सिल्वर 6000, गोल्ड 8000, प्लेटिनम 10,000 और कॉरपोरेट बॉक्स 20,000 रुपये में उपलब्ध होगा। स्टूडेंट्स के लिए खुशखबरी यह है कि पिछली बार 1000 रुपये वाली टिकट अब 800 रुपये में मिलेगी।

तीन दिसंबर को विश्व दिव्यांग दिवस के मौके पर छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ ने एक सराहनीय कदम उठाते हुए दिव्यांग बच्चों को मैच फ्री में दिखाने और उनके आने-जाने के लिए बस सुविधा देने का फैसला किया है। यह मैच दोपहर 1 बजे टॉस और 1:30 बजे से शुरू होगा। इससे पहले 30 नवंबर को पहला वनडे रांची में खेला जाएगा और टीमें एक दिसंबर से रायपुर पहुंच जाएँगी। दोनों टीमें दो दिसंबर को स्टेडियम में प्रैक्टिस सेशन करेंगी।

स्टेडियम की तैयारियों को लेकर भी CSCS पूरी तरह सक्रिय है, और सभी विभागों को मेजबानी की सूचना भेज दी गई है। यह मुकाबला इसलिए भी खास है क्योंकि पहली बार स्टेडियम CSCS की पूर्ण जिम्मेदारी में कोई बड़ा अंतरराष्ट्रीय मैच आयोजित कर रहा है, और हाल ही में इसे तीस साल की लीज पर संघ को सौंपा गया है, जिससे भविष्य में यहां टेस्ट मैचों की संभावनाएं और मजबूत हो गई हैं। फैंस के लिए यह एक शानदार मौका है कि वे लंबे समय बाद इस प्रतिष्ठित मैदान पर टीम इंडिया को लाइव खेलते हुए देख सकें।

सीरीज की बात करें तो तीसरा वनडे छह दिसंबर को विशाखापट्टनम में खेला जाएगा। इसके बाद टी–20 मुकाबले 9 दिसंबर से शुरू होंगे और 19 दिसंबर तक पांच मैचों की यह श्रृंखला चलेगी। कुल मिलाकर रायपुर का यह वनडे सिर्फ एक मैच नहीं, बल्कि क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक बड़ा उत्सव बनने वाला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *