टीम इंडिया की स्टार ओपनर स्मृति मंधाना और मशहूर म्यूज़िक कंपोज़र पलाश मुच्छल की शादी पर जैसे ही सबकी नज़रें टिकी थीं, उसी समय एक बड़ा मोड़ आ गया। 23 नवंबर को सांगली में शाम 4:30 बजे शादी का शुभ मुहूर्त तय था, तैयारियां पूरे जोरों पर थीं, घर में रौनक थी, लेकिन अचानक माहौल खुशियों से बदलकर चिंताओं में बदल गया।
सुबह-सुबह स्मृति के पिता की तबीयत बिगड़ गई। स्मृति के मैनेजर तुहिन मिश्रा ने बताया कि नाश्ता करते समय ही उनकी तबीयत खराब होने लगी। परिवार ने पहले कुछ देर इंतजार किया लेकिन हालत और बिगड़ती दिखी तो तुरंत एंबुलेंस बुलाकर उन्हें अस्पताल ले जाया गया। फिलहाल वह डॉक्टरों की निगरानी में हैं और हालात नियंत्रण में हैं।
स्मृति अपने पिता के बेहद करीब हैं, और ऐसे समय में उन्होंने तुरंत बड़ा फैसला लेते हुए शादी को अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया। जिस घर में पिछले कई दिनों से शादी की तैयारियां हो रही थीं, जहां रिश्तेदार और मेहमान सारी रस्मों में शामिल होने पहुंच चुके थे… वहीं कुछ ही पलों में माहौल पूरी तरह बदल गया।
परिवार ने सामूहिक रूप से फैसला लिया कि जब तक श्रीनिवास मंधाना पूरी तरह स्वस्थ नहीं हो जाते, शादी आगे बढ़ाना सही नहीं होगा। अब परिवार की पहली प्राथमिकता पिता का स्वास्थ्य है। शादी की नई तारीख पिता की तबीयत स्थिर होने के बाद ही तय की जाएगी।
फिलहाल पूरा परिवार और चाहने वाले पिता की सलामती की दुआ कर रहे हैं।

