शादी की खुशियाँ बनी खौफनाक रात – डीजे डांस विवाद से बारात पर हमला, दूल्हे का भाई गंभीर घायल

शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में बुढ़ार थाना क्षेत्र के बैरिहा गांव में शनिवार रात शादी का जश्न अचानक तनाव और खून-खराबे में बदल गया। अनूपपुर जिले के कोतमा से आई बारात में डीजे पर डांस को लेकर शुरू हुई मामूली नोकझोंक बारातियों और गांव के युवकों के बीच बड़े विवाद में बदल गई। दूल्हे का भाई ओम नामदेव इस मारपीट में गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे लहूलुहान हालत में अस्पताल ले जाना पड़ा। स्थिति बिगड़ने पर बारातियों ने Dial-112 पर पुलिस को सूचना दी और मामला सीधे बुढ़ार थाने तक पहुंच गया।

जानकारी के मुताबिक कोतमा बनियान टोला निवासी मनोज नामदेव के बेटे सचिन नामदेव की बारात बैरिहा गांव आई थी। डीजे पर बाराती खुशी से नाच रहे थे, तभी गांव के कुछ युवक भी डांस में शामिल होने लगे। दूल्हे का भाई ओम नामदेव और उसके दोस्तों ने उन्हें डीजे पर चढ़ने से रोका, जिस पर कहासुनी शुरू हो गई। हालांकि बड़े-बुजुर्गों ने मामला शांत कराया, लेकिन विवाद भीतर ही भीतर simmer होता रहा।

बारात जैसे ही द्वारचार के लिए लड़की के घर पहुंची, तभी गांव के दामोदर नापित, अजय नामदेव और राघव नामदेव वहां आ धमके और पुराने विवाद को फिर भड़का दिया। उन्होंने अचानक बारातियों पर हमला कर दिया। इस दौरान दूल्हे के बड़े भाई ओम नामदेव के सिर पर लाठी से वार किया गया, जिससे वह मौके पर ही खून से लथपथ होकर गिर पड़ा। उसके दोस्त को भी चोटें आईं। हंगामा बढ़ने पर बारातियों ने तुरंत Dial-112 पर कॉल किया, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति संभाली और घायलों को इलाज के लिए भेजा गया।

घटना के बाद गांव और बारात—दोनों पक्षों में तनाव का माहौल बन गया। खुशियों से भरी शादी की रात सबके लिए कड़वी याद बन गई। पुलिस के अनुसार आरोपियों की तलाश जारी है। बुढ़ार थाना प्रभारी विनय सिंह ने बताया कि डीजे डांस को लेकर विवाद हुआ था, शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच आगे बढ़ रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *