बॉलीवुड के दिग्गज स्क्रीनराइटर और सलमान खान के पिता सलीम अब्दुल राशिद खान आज 90 साल के हो गए हैं। इस खास मौके पर उनकी बेटी अर्पिता खान शर्मा ने सोशल मीडिया पर एक बेहद दिल छू लेने वाला पोस्ट साझा किया है, जिसमें उन्होंने पिता के लिए अपना प्यार, सम्मान और कृतज्ञता जाहिर की है।
अर्पिता ने अपने इंस्टाग्राम पर एक खूबसूरत फैमिली फोटो साझा की है, जिसमें उनके माता-पिता, पति और बच्चे सभी एक साथ मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर के साथ उन्होंने अपने पिता के लिए एक लंबा, भावुक और प्यार से भरा नोट लिखा है। अर्पिता ने लिखा—“पापा, आपको जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं। हर साल, हर दिन आपके साथ जन्मदिन मनाना हमारे लिए सबसे बड़ा सौभाग्य है। आप एक जीते-जागते लीजेंड हैं और हम सब आपकी ही दी हुई विरासत हैं। हमारे उड़ने के लिए हवा बनने के लिए शुक्रिया, तूफान में भी शांति बनाए रखने के लिए शुक्रिया, हमारी ताकत बनने के लिए शुक्रिया, परिवार के सच्चे मूल्य सिखाने के लिए शुक्रिया और हमेशा हमारी ढाल बनकर हमें सुरक्षित रखने के लिए शुक्रिया। पापा, आप हमारे लिए पूरी आकाशगंगा हैं… आपसे हमेशा-हमेशा बहुत-बहुत प्यार।”
सलीम खान का फिल्मी सफर भी उतना ही शानदार रहा है। वह हिंदी सिनेमा के सबसे सफल स्क्रीनराइटर्स में से एक हैं और उन्होंने अपने करियर में कई सुपरहिट और कल्ट फिल्में दीं, जिन्होंने बॉलीवुड की दिशा बदल दी। सलीम खान की दो पत्नियां हैं—पहली पत्नी सलमा खान और दूसरी पत्नी मशहूर डांसर और एक्ट्रेस हेलेन। उनके पांच बच्चे हैं—सलमान खान, अरबाज खान, सोहेल खान और अलवीरा खान उनकी पहली पत्नी सलमा के बच्चे हैं, जबकि अर्पिता उनकी गोद ली हुई बेटी हैं।
90 साल की उम्र में भी सलीम खान अपनी सादगी, संयम और परिवार के प्रति समर्पण के लिए उतने ही सम्मानित हैं। उनका ये जन्मदिन पूरे खान परिवार के लिए गर्व और भावनाओं से भरा एक बेहद खास पल बन गया है।

