पटना। नई सरकार के गठन के तुरंत बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को सोशल मीडिया के जरिए एक विस्तृत ब्लू प्रिंट जारी किया। यह ब्लू प्रिंट सिर्फ कागज पर बनाई गई योजना नहीं, बल्कि बिहार के करोड़ों युवाओं की उम्मीदों और सपनों का एक नया रोडमैप बताया जा रहा है। कैबिनेट बैठक के तुरंत बाद जारी किए गए इस विजन डॉक्युमेंट में राज्य के भविष्य को बदलने की बड़ी घोषणा की गई है।
रोजगार को लेकर नीतीश कुमार का बड़ा वादा
नीतीश कुमार ने स्पष्ट किया कि आने वाले पांच वर्षों में सरकार की पहली प्राथमिकता युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराना होगी। उन्होंने बताया कि सात निश्चय-2 के तहत 2020 से 2025 के बीच 50 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी और रोजगार से जोड़ा गया है। अब नया लक्ष्य और भी बड़ा है—2025 से 2030 के बीच 1 करोड़ युवाओं को रोजगार देने की तैयारी की जा रही है, जिससे बिहार के आर्थिक भविष्य को नई दिशा मिलेगी।
उद्योगों को बढ़ावा देने की प्रक्रिया तेज
नई सरकार बनने के साथ ही उद्योगों को बढ़ावा देने की प्रक्रिया को रफ्तार दे दी गई है। बिहार को न्यू-एज इकोनॉमी, यानी तकनीक आधारित नवाचारों के केंद्र के रूप में विकसित करने का सपना लेकर सरकार बड़े उद्यमियों से सुझाव लेने और विशेषज्ञों की टीम बनाकर विस्तृत कार्ययोजना तैयार करने में जुट गई है।
टेक्नोलॉजी हब बनाने की बड़ी योजना
बिहार को ग्लोबल बैक-एंड हब और ग्लोबल वर्कप्लेस के रूप में विकसित करने के लिए भी व्यापक योजनाएं तैयार हैं। राज्य में डिफेंस कॉरिडोर, सेमीकंडक्टर पार्क, ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर, मेगा टेक सिटी और फिनटेक सिटी जैसे बड़े प्रोजेक्ट स्थापित किए जाने की तैयारी है, ताकि बिहार पूर्वी भारत का नया टेक्नोलॉजी हब बन सके।
बंद चीनी मिलों को फिर से शुरू करने की दिशा में कदम
औद्योगिक विकास को गति देने के लिए बंद चीनी मिलों को दोबारा चालू करने की योजना तैयार कर ली गई है और नई मिलों की स्थापना का मार्ग भी खोला जा रहा है। साथ ही राज्य के प्रमुख शहरों को आधुनिक स्वरूप देने की दिशा में काम शुरू हो चुका है। इन सभी योजनाओं की मॉनिटरिंग अब मुख्य सचिव की अध्यक्षता वाली उच्चस्तरीय समिति करेगी।
अब बिहार में बदलाव की रफ्तार और तेज
नीतीश कुमार ने दावा किया कि बिहार में आधारभूत ढांचा, पावर सप्लाई और कुशल मानव संसाधन पहले से उपलब्ध हैं और सरकार जो काम शुरू करती है, उसे पूरा करने की क्षमता रखती है। उनके इस बयान ने लोगों में नई उम्मीद जगा दी है कि आने वाले सालों में बिहार तेजी से विकास की ओर बढ़ेगा।

