एमपी विधानसभा शीतकालीन सत्र से पहले कांग्रेस की बड़ी रणनीतिक बैठक — सरकार को घेरने की तैयारी तेज

भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र बस तीन दिन बाद शुरू होने वाला है… और इसी से पहले कांग्रेस अपनी रणनीति मजबूत करने में जुट गई है। 30 नवंबर को राजधानी भोपाल में कांग्रेस विधायक दल की अहम बैठक बुलाई गई है, जहां नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार शाम 7:30 बजे सभी विधायकों के साथ बैठकर चर्चा करेंगे। इसी मीटिंग में यह तय होगा कि सत्र के दौरान सरकार को किन मुद्दों पर और किस तरह घेरना है।

1 दिसंबर से शुरू होकर 5 दिसंबर तक चलने वाले इस पांच दिवसीय सत्र में कुल चार बैठकें होंगी… और संभावना है कि सरकार अनुपूरक बजट के साथ-साथ चार बड़े विधेयक भी सदन में पेश कर सकती है। विधानसभा सचिवालय ने तैयारियां पूरी कर ली हैं और सभी विभाग भी अपने-अपने विधेयकों पर काम कर रहे हैं।

दूसरी तरफ विपक्ष रोजगार, महंगाई और किसानों के मुद्दों को लेकर सरकार पर तीखा हमला करने की तैयारी में है। यही कारण है कि सत्र शुरू होने से पहले ही कांग्रेस की यह रणनीतिक बैठक बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है।

उमंग सिंघार पहले ही शीतकालीन सत्र की अवधि बढ़ाने की मांग कर चुके हैं। उन्होंने राज्यपाल, विधानसभा अध्यक्ष और मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर कहा था कि सिर्फ चार बैठकों वाला यह सत्र जनता के महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा के लिए बिल्कुल भी पर्याप्त नहीं है। इतने कम समय में न तो विपक्ष अपनी बात रख पाएगा… और न ही सरकार से गंभीर सवालों पर जवाबदेही तय हो सकेगी।

इधर सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने विधानसभा के पाँच किलोमीटर के दायरे में धारा 163 लागू कर दी है। सत्र के दौरान किसी भी तरह के जुलूस या प्रदर्शन पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा… भारी वाहनों का प्रवेश बंद कर दिया गया है… और पाँच से ज्यादा लोगों के एक साथ जुटने की अनुमति नहीं होगी। इस संबंध में पुलिस कमिश्नर ने आदेश भी जारी कर दिए हैं।

यानी, एक तरफ सरकार सत्र की तैयारियों में जुटी है… तो दूसरी तरफ विपक्ष अपनी रणनीति पैना कर रहा है। आने वाला शीतकालीन सत्र कितना गरम होगा… यह देखने लायक रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *