मध्य प्रदेश के रायसेन जिले के गौहरगंज में 6 साल की बच्ची से हुए दिल दहला देने वाले दुष्कर्म के मामले में आरोपी सलमान का शुक्रवार तड़के पुलिस ने शॉर्ट एनकाउंटर कर दिया। पूरे प्रदेश में इस घटना को लेकर गुस्सा था और अब इस एनकाउंटर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कड़ा रुख अपनाया है।
सीएम मोहन यादव ने कहा कि हमारी पकड़ से कोई बच नहीं सकता। जो भी व्यक्ति कानून को अपने हाथ में लेगा, उसे छोड़ा नहीं जाएगा। सरकार ऐसे लोगों से निपटना भी जानती है और उन्हें प्रतिबंधित करना भी। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार आते ही प्रदेश सुशासन के लिए जाना जा रहा है और अपराधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर सख्ती से काम जारी है।
गौहरगंज की इस घटना ने पूरे प्रदेश को झकझोर दिया था। छह साल की बच्ची के साथ हुई दरिंदगी के बाद लगातार जनता पुलिस कार्रवाई की मांग कर रही थी और दबाव था कि आरोपी जल्द से जल्द पकड़ा जाए। पुलिस ने आरोपी सलमान को हिरासत में लिया और भागने की कोशिश के दौरान उसे गोली लगने के बाद गिरफ्तार कर लिया।

