सीएम डॉ. मोहन यादव के छोटे बेटे की शादी — 22 जोड़ों के साथ सामूहिक विवाह में लेंगे सात फेरे, माता पूजन में पूरे परिवार ने किया जमकर डांस

भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के घर इन दिनों खुशियों की रौनक छाई है, क्योंकि उनके छोटे बेटे डॉ. अभिमन्यु यादव 30 नवंबर को खरगोन की डॉ. इशिता के साथ शादी के पवित्र बंधन में बंधने जा रहे हैं। इस शादी की सबसे खास बात यह है कि यह विवाह किसी भव्य होटल या आलीशान वेन्यू में नहीं, बल्कि उज्जैन के सांवरा खेड़ी में होने वाले सामूहिक विवाह सम्मेलन में संपन्न होगा, जहाँ कुल 22 जोड़े एक साथ सात फेरे लेंगे, और इन्हीं में सीएम के बेटे अभिमन्यु और उनकी दुल्हन इशिता भी शामिल होंगे।

शादी के कार्यक्रमों की शुरुआत शुक्रवार से हो चुकी है। पहले दिन माता पूजन में पूरा यादव परिवार एक साथ इकट्ठा हुआ और रस्में निभाने के बाद डीजे पर जमकर नाचे। सीएम मोहन यादव की पत्नी, बड़े बेटे वैभव यादव, बेटी डॉ. आकांक्षा यादव, बड़े भाई नारायण यादव और उनकी बहन कलावती यादव — सभी ने डांस कर खुशियों का पूरा रंग जमाया। परिवार का ये उत्साह और सादगी से भरा माहौल पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बना हुआ है।

मुख्यमंत्री ने पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि उनके बेटे की शादी सादगी के साथ सामूहिक विवाह में ही होगी, ताकि समाज को यह संदेश जाए कि दिखावा नहीं, बल्कि संस्कार ही असली पहचान हैं। 30 नवंबर को होने वाले मुख्य विवाह समारोह में प्रदेशभर के कई बड़े नेता, मंत्री और जनप्रतिनिधियों के भी शामिल होने की संभावना है।

डॉ. अभिमन्यु और डॉ. इशिता की ये सरल, संस्कारी और प्रेरणादायक शादी सिर्फ एक पारिवारिक उत्सव नहीं, बल्कि पूरे मध्यप्रदेश के लिए एक संदेश बनकर सामने आ रही है। जल्द ही डॉ. इशिता मध्यप्रदेश की छोटी बहू के रूप में सीएम हाउस में कदम रखने वाली हैं, और इस खुशियों भरे माहौल ने पूरे प्रदेश का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *