कोडिन सिरप तस्करी पर सियासी घमासान—धनंजय सिंह की बड़ी सफाई और विपक्ष पर सीधा आरोप

जौनपुर में एफएसडीए की स्पेशल टीम द्वारा की गई अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई में करीब 18.28 लाख कोडिनयुक्त फेंसेडिल कफ सिरप की तस्करी का खुलासा होने के बाद यूपी की सियासत गर्म है। इस मामले में पूर्व सांसद धनंजय सिंह का नाम सामने आते ही राजनीतिक हलकों में हलचल बढ़ गई। लेकिन धनंजय सिंह ने एक्स पर पोस्ट कर इस पूरे प्रकरण पर खुलकर सफाई दी है और खुद को पूरी तरह निर्दोष बताया है।

धनंजय सिंह का कहना है कि कफ सिरप तस्करी मामले में उनके राजनीतिक विरोधियों ने पत्रकारों को गुमराह कर उनके खिलाफ भ्रामक खबरें फैलाने की कोशिश की है। उन्होंने दावा किया कि चूंकि यह मामला काशी और वाराणसी से जुड़ता है, इसलिए कांग्रेस और अन्य विपक्षी दल इस मुद्दे का इस्तेमाल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की छवि धूमिल करने के लिए कर रहे हैं।

उन्होंने साफ कहा कि प्रदेश सरकार इस पूरे मामले की गहनता से जांच करवा रही है और जल्द ही सच सबके सामने आएगा। धनंजय सिंह ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री से मांग की है कि यह मामला अंतर्राज्यीय स्तर का होने के कारण इसकी जांच सीबीआई से कराई जाए, ताकि वास्तविक दोषियों पर कड़ी कार्रवाई हो सके और झूठे आरोपों की राजनीति बंद हो।

धनंजय सिंह ने बताया कि वह इस संबंध में प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री दोनों को पत्र लिख रहे हैं, ताकि भ्रामक खबरें फैलाने वालों और राज्य सरकार की छवि खराब करने की साजिश करने वालों का चेहरा सामने लाया जा सके। उन्होंने अपने समर्थकों और जनता से अपील की कि सच जल्द सामने आएगा और न्याय अवश्य होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *