Sidhu Moose Wala का नया धमाका ‘Bharota’ हुआ रिलीज, यूट्यूब पर मचा रहा है तूफ़ान

पंजाबी म्यूजिक के बादशाह सिद्धू मूसेवाला का नया गाना ‘बरोटा’ आखिरकार रिलीज हो चुका है और रिलीज होते ही सोशल मीडिया से लेकर यूट्यूब तक धमाल मचा रहा है। हत्या के साढ़े तीन साल बाद आया यह नया ट्रैक फिर साबित कर रहा है कि सिद्धू का नाम आज भी उसी शिद्दत से दिलों पर राज करता है। उनकी मौत से पहले रिकॉर्ड किए गए गानों की लिस्ट इतनी लंबी है कि आने वाले सालों तक उनके नए ट्रैक फैन्स को मिलते रहेंगे।

गाना जैसे ही यूट्यूब पर आया, फैंस ने इसे हाथों-हाथ उठा लिया। रिलीज के सिर्फ 16 घंटे में ‘बरोटा’ को 98 लाख से ज्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं और 1.1 मिलियन से ज्यादा लोग इसे लाइक कर चुके हैं। यह सिद्धू की मौत के बाद रिलीज हुआ 12वां गाना है और बाकी गानों की तरह यह भी रिकॉर्ड तोड़ते हुए ट्रेंड में छा चुका है। खास बात यह है कि वीडियो में खुद सिद्धू मूसेवाला भी नजर आ रहे हैं, जिसे देखकर उनके चाहने वाले इमोशनल भी हो रहे हैं।

सिद्धू के गानों की पहचान जैसे हर बार बड़ी-बड़ी बंदूकें और दमदार विजुअल्स रहे हैं, ‘बरोटा’ में भी वही एटिट्यूड देखने को मिलता है। गाने की शुरुआती झलक में बरगद के पेड़ पर टंगी बड़ी बंदूकें दिखाई देती हैं। इस ट्रैक में सिद्धू अपनी दादी जसवंत कौर को भी याद करते दिखते हैं। बोलों में साफ झलकता है कि वह अपनी दादी के कितने करीब थे—दादी के कहने पर ही उन्होंने अपने लंबे बाल रखे थे।

एक बार फिर सिद्धू मूसेवाला अपने नए गाने से बता गए कि लीजेंड कभी नहीं मरते, उनकी आवाज और उनका असर हमेशा जिंदा रहता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *