खंडवा। मध्यप्रदेश के खंडवा में वन विभाग ने आज तड़ातड़ बड़ी कार्रवाई करते हुए पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया। ग्राम टिटगांव में विभाग की टीम ने अचानक छापेमारी की और पांच घरों से भारी मात्रा में सागौन की लकड़ी बरामद कर ली। जब्त की गई लकड़ियों की कीमत करीब डेढ़ लाख रुपए बताई जा रही है। इस पूरे मामले में पांच आरोपियों के खिलाफ वन अपराध की गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है, जबकि जांच अभी भी जारी है।
SDO मेनगा व्ही के मुताबिक विभाग को मुखबिर से सूचना मिली थी कि गांव में कुछ लोग बड़ी मात्रा में सागौन की लकड़ियाँ छुपाकर रखे हुए हैं। इसी सूचना पर टीम ने तुरंत एक्शन लिया और छापेमारी में 302 नग सागौन चिरान, कुल 2.133 घन मीटर लकड़ी बरामद की गई, जिसकी कीमत करीब 1.50 लाख रुपए है। पकड़ में आए पांचों आरोपियों के खिलाफ वन अपराध प्रकरण दर्ज कर दिया गया है।
जांच जारी है और वन विभाग अब इस नेटवर्क के बाकी कड़ियों तक पहुंचने में जुट चुका है।

