मंत्री सारंग हीरो बन रहे… अमन खान की घर वापसी पर PC शर्मा का बड़ा हमला

भोपाल में सामने आए लव जिहाद के सनसनीखेज मामले ने पूरे मध्य प्रदेश की राजनीति को गर्मा दिया है। तीन साल तक जाल में फंसकर ‘अमन खान’ बनकर रह चुके शुभम जब सच जानकर वापस अपने धर्म में लौटना चाहा और मंत्री विश्वास सारंग से मदद मांगी, तो पूरा मामला सुर्खियों में आ गया। लेकिन इस मुद्दे पर अब राजनीति भी तेज हो गई है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व कानून मंत्री पीसी शर्मा ने इस पूरे घटनाक्रम को भाजपा का पब्लिसिटी स्टंट बताते हुए जमकर निशाना साधा है।

पीसी शर्मा का कहना है कि अमन खान अब घर लौट रहा है तो उसका स्वागत है, लेकिन मंत्री विश्वास सारंग इसे चीप पब्लिसिटी के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि जिन मुस्लिम लड़कों ने आरोपी सलमान को पकड़ा, उन पर मंत्री चुप हैं, लेकिन वहां बोलते हैं जहां हिंदू-मुस्लिम विवाद खड़ा हो सके। उन्होंने सवाल उठाया कि अगर ऐसे मामले सामने आ रहे हैं, तो राज्य की पुलिस और सरकार क्या कर रही है?

पीसी शर्मा यहीं नहीं रुके, उन्होंने संतोष वर्मा के फर्जी IAS वाले मामले का हवाला देते हुए पूछा कि उस पर क्या कार्रवाई हुई, मंत्री सारंग ये क्यों नहीं बताते? उन्होंने आरोप लगाया कि BJP के पास अब कोई मुद्दा नहीं बचा है, इसलिए सिर्फ हिंदू-मुस्लिम का खेल खेला जा रहा है।

उनके मुताबिक सरकार पूरी तरह फेल है और मंत्री सिर्फ हीरो बनने में लगे हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *