भोपाल। मध्य प्रदेश के रायसेन के गौहरगंज में 6 साल की मासूम से दुष्कर्म के आरोपी सलमान के खिलाफ गुस्सा लगातार बढ़ता जा रहा है। हैरानी की बात यह है कि इस बार विरोध की अगुवाई खुद मुस्लिम समाज कर रहा है। भोपाल के माता मंदिर चौराहे पर मुस्लिम समाज के लोगों ने आज जोरदार प्रदर्शन करते हुए आरोपी सलमान का पुतला फांसी पर लटकाया और नारेबाजी करते हुए कहा— “मासूम बच्ची को न्याय दो, सलमान दरिंदे को फांसी दो।” चौराहे पर जमा भीड़ ने साफ संदेश दिया कि ऐसे अपराधियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाना चाहिए।
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि शरीयत और कुरान दोनों ही ऐसे गुनाहगारों के लिए कड़ी सजा का आदेश देते हैं। उन्होंने साफ साफ कहा कि सलमान जैसा अपराधी किसी भी समुदाय का प्रतिनिधि नहीं हो सकता और मुस्लिम समाज उससे पूरी तरह दूरी बनाता है। लोगों ने मांग की कि संविधान के तहत आरोपी को फांसी की सजा दी जाए, क्योंकि उसकी करतूत ने पूरे समुदाय को शर्मिंदा कर दिया है।
आपको बता दें कि 21 नवंबर को आरोपी सलमान ने चॉकलेट दिलाने के बहाने 6 साल की मासूम को जंगल में ले जाकर हैवानियत की थी, जिसके बाद पूरे रायसेन में उबाल आ गया था। पुलिस ने सलमान की तलाश में इनाम तक घोषित किया था। गुरुवार रात आरोपी को भोपाल के गांधी नगर इलाके से गिरफ्तार किया गया, लेकिन जयपुर के पास उसने पुलिस से बंदूक छीनकर भागने की कोशिश की और फायरिंग भी कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली उसके पैर में लगी और उसे पकड़ा गया।
फिलहाल आरोपी अस्पताल में इलाज करा रहा है, लेकिन लोगों का गुस्सा कम नहीं हुआ है। भीड़ की एक ही मांग है— इस दरिंदे को सिर्फ और सिर्फ फांसी दी जाए।

