मौलाना मदनी के बयान पर बीजेपी का बड़ा हमला… विधायक रामेश्वर शर्मा का तीखा पलटवार

भोपाल। भोपाल में जमीयत उलेमा-ए-हिंद की गवर्निंग बॉडी मीटिंग में मौलाना महमूद मदनी के सुप्रीम कोर्ट पर उठाए सवालों ने बड़ा विवाद खड़ा कर दिया है। अब बीजेपी ने उनके बयान पर कड़ा प्रहार किया है। विधायक रामेश्वर शर्मा ने मदनी के बयान को देश की न्यायपालिका और संविधान पर सीधा हमला करार देते हुए बेहद तीखी प्रतिक्रिया दी है।

रामेश्वर शर्मा ने कहा कि “इस्लाम के बंदे तुम्हारी यूनिवर्सिटी में पढ़कर बम बनाएं, बेगुनाहों को मारें, लव जिहाद करें, फलों पर थूककर हिंदू परिवारों को खिलाएं… और तुम चाहते हो कि न्यायपालिका उन्हीं अपराधियों के पक्ष में फैसला दे?” उन्होंने कहा कि सच हमेशा सामने आता है और देश की अदालतें सच के साथ खड़ी हैं।

विधायक ने आगे कहा कि इतिहास गवाह है—बाबर, अकबर और अन्य शासकों ने खुद अपने ग्रंथों में लिखा है कि उन्होंने भारत में मंदिर तोड़े। अगर आज हम अपने मंदिरों के अस्तित्व को वापस ला रहे हैं और कोर्ट फैसले दे रहा है, तो इसमें गलत क्या है? उन्होंने आरोप लगाया कि जब-जब देश में कोई गलत घटना होती है, उसमें ऐसे समाज के कुछ लोग शामिल पाए जाते हैं।

रामेश्वर शर्मा यहीं नहीं रुके। उन्होंने कहा कि “आतंकवाद फैलाओगे, निर्दोषों की हत्या करोगे और उम्मीद करोगे कि सुप्रीम कोर्ट तुम्हें बिरयानी खिलाएगा? नहीं… सुप्रीम कोर्ट फांसी देगा।” उन्होंने कहा कि इस तरह के बयानों के लिए न्यायपालिका को स्वतः संज्ञान लेकर देशद्रोह का केस दर्ज करना चाहिए।

उन्होंने चेतावनी दी कि भारत में नए जिन्ना पैदा करने की कोशिश की जा रही है। देश के मुसलमानों को भड़काने की कोशिश हो रही है ताकि माहौल खराब किया जा सके। लेकिन भारत ऐसे तत्वों को कभी बर्दाश्त नहीं करेगा।

रामेश्वर शर्मा ने कहा— “अगर तुम्हारे बच्चे डॉक्टर बनेंगे तो देश उन्हें सलाम करेगा, लेकिन अगर वही डॉक्टर बम फेंकेंगे तो देश उन्हें भी बख्शने वाला नहीं है।” उन्होंने जोर देकर कहा कि आतंकवादियों और उन्हें समर्थन देने वालों को कठोर सजा मिलेगी।

अंत में विधायक शर्मा ने मदनी को सीधी चेतावनी देते हुए कहा कि “भारत के संविधान का अपमान करोगे, न्यायपालिका पर सवाल उठाओगे, हिंदुस्तान में आग लगाने की कोशिश करोगे… तो या तो जेल में सड़ोगे या फांसी पर लटकाए जाओगे। देश पर किसी दुष्ट की आंच नहीं आने देंगे।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *